
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 21, 2025, 01:56 PM (IST)
How to Read Deleted WhatsApp Messages
WhatsApp आज हर स्मार्टफोन यूजर की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग से लेकर कॉलिंग तक, यह ऐप लोगों के बीच बेहद फेमस हो गया है। इसके सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स भी काफी मजबूत हैं। इन्हीं में से एक फीचर है ‘डिलीट फॉर एवरीवन‘, जिसकी मदद से भेजे गए मैसेज को दोनों तरफ से डिलीट किया जा सकता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सामने वाला कोई मैसेज भेजकर उसे तुरंत डिलीट कर देता है और फिर जानबूझकर बताता नहीं कि उसने क्या लिखा था। ऐसे में यह जानने की जिज्ञासा बनी रहती है कि आखिर उस मैसेज में क्या था।
अब इस समस्या का हल आपके फोन में ही मौजूद है। दरअसल, गूगल ने कुछ समय पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक खास फीचर पेश किया था जिसका नाम है ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’। इस फीचर की मदद से आप पिछले 24 घंटे तक के सभी नोटिफिकेशन देख सकते हैं, चाहे वह नोटिफिकेशन डिलीट हो चुके हों या नहीं। इसका मतलब यह है कि अगर आपने व्हाट्सएप का नोटिफिकेशन देखा नहीं और सामने वाले ने मैसेज डिलीट कर दिया, तो भी आप उसे नोटिफिकेशन हिस्ट्री में जाकर पढ़ सकते हैं। यह फीचर हर स्मार्ट यूजर के लिए किसी वरदान से कम नहीं।
इसका इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं। वहां से ‘नोटिफिकेशन’ सेक्शन में जाकर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें। अब आपको ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन कर दीजिए। एक बार यह ऑन हो गया, तो उसके बाद से जितने भी मैसेज आएंगे, उनका रिकॉर्ड आपके फोन में 24 घंटे तक सेव रहेगा, चाहे वो डिलीट हो जाएं। हालांकि यह फीचर हर एंड्रॉयड फोन में नहीं मिलता, लेकिन जिनमें है, उनके लिए यह बहुत ही कारगर है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि यह फीचर कभी-कभी पूरी तरह से काम नहीं करता, खासकर जब फोन की बैटरी सेवर मोड ऑन हो या कोई क्लीनर ऐप बैकग्राउंड डेटा क्लियर कर दे। लेकिन ज्यादातर मामलों में यह ठीक से काम करता है और डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज को भी दिखा देता है। तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सामने वाले ने कौन-सा मैसेज डिलीट किया था, तो यह ट्रिक आपके बेहद काम आ सकती है। स्मार्ट यूजर्स पहले से ही इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, अब आप भी इस स्मार्ट ट्रिक से खुद को अपडेट रखिए।