comscore
News

आपका iPhone अपने आप पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क से हो जाता है कनेक्ट, ऐसे करें बंद

अगर आपका iPhone अपने आप ओपन नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको नीचे ऑटो-जॉइन फीचर को बंद करने का तरीका बताएंगे।

Highlights

  • ऑटो-जॉइन फीचर अपने आप डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करता है।
  • इस फीचर को आईफोन की सेटिंग में जाकर बंद किया जा सकता है।
  • एप्पल ने हाल ही में आईपैड यूजर्स के लिए दो एडिटिंग ऐप को लॉन्च किया था।
iphone (4)


iPhone में काफी संख्या में फीचर्स मौजूद हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आते हैं। इन ही में से एक वाई-फाई का ऑटो-जॉइन फीचर है। इसकी खूबी है कि यह सेव्ड वाई-फाई नेटवर्क को अपने आप डिवाइस से जोड़ देता है। इससे समय की बचत होती है और मैनुअली वाई-फाई नेटवर्क कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन, समस्या तब खड़ी हो जाती है, जब डिवाइस पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट हो जाता है। इस तरह के ओपन नेटवर्क से डिवाइस हैक होने और डेटा लीक होने का खतरा बना रहता है। Also Read - Apple लाया नया सिक्योरिटी अपडेट, iPhone हैक करना होगा 'नामुमकिन'

अगर आपने पहले कभी पब्लिक वाई-फाई से अपना फोन कनेक्ट किया था और अब आप डिवाइस के खुद-ब-खुद कनेक्ट होने से परेशान हो गए हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑटो-जॉइन फीचर को बंद कर सकेंगे। आइए जानते हैं… Also Read - iPhone की स्टोरेज हो गई है फुल, ऐसे डुप्लीकेट फोटो और वीडियो करें डिलीट

ऐसे बंद करें ऑटो-जॉइन फीचर

  • इस फीचर को बंद करने के लिए आईफोन सेटिंग में जाएं।
  • आपको Wifi ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब यहां आपको राइट कॉर्नर में ‘Edit’ ऑप्शन मिलेगा, उसपर टैप करें।
  • ओपन नेटवर्क के आगे ‘i’ बटन पर क्लिक करें
  • यहां आपको Auto-Join फीचर मिलेगा, उसपर क्लिक करके उसे ऑफ कर दें।
  • इसके बाद यह फीचर बंद हो जाएगा और आपका डिवाइस कभी भी अपने आप ओपन नेटवर्क से कनेक्ट नहीं होगा।

आपका आईफोन किसी गलत वाई-फाई नेटवर्क से जुड़ गया है, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें: Also Read - iPhone की लॉक स्क्रीन पर ऐड करना चाहते हैं Widgets, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

  • iPhone की सेटिंग में जाएं।
  • वाई-फाई ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • राइट कॉर्नर में बने एडिट ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आप जिस नेटवर्क को डिलीट करना चाहते हैं, उसके आगे बने ऑप्शन पर क्लिक करें।

हाल ही में लॉन्च हुए ये ऐप

आपको बता दें कि अमेरिकन कंपनी Apple ने हाल ही में आईपैड यूजर्स के लिए दो एडिटिंग ऐप लॉन्च किए थे, जिनका नाम Final Cut Pro और Logic Pro है। इन दोनों नए ऐप को खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है। इन एप्लिकेशन में लाइव ड्रॉइंग और साउंड ब्राउजर जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं, जिनके जरिए यूजर शानदार वीडियो बना सकते हैं।

हालांकि, इन ऐप्स का उपयोग करने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। इन दोनों ऐप की मंथली सब्सक्रिप्शन 499 रुपये और एनुअल सब्सक्रिप्शन 4,999 रुपये है।

  • Published Date: May 12, 2023 7:27 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.