
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 31, 2025, 10:01 AM (IST)
Ghibli Style Photos इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। लोग अपनी साधारण की तस्वीर को Ghibli स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है। इसे बनाने के लिए पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT पेड वर्जन का इस्तेमाल किया जा रहा था। हालांकि, अब यूजर्स बिना चैटजीपीटी सब्सक्रिप्शन के भी इस तरह की वायरल फोटो कनवर्ट करा सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री। इसके लिए आपको किसी अन्य ऐप पर जाने की जरूर नहीं है। ChatGPT के फ्री वर्जन के जरिए भी अब आप अपनी फोटो को Ghibli Portraits में बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: ChatGPT के अनोखे फीचर ने मचाई खलबली, तेजी से वायरल हुई Ghibli स्टाइल इमेज, जानें कैसे बनाएं
1. फ्री में Ghibli Style फोटो बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ChatGPT ऐप ओपन करना होगा।
2. इसके बाद अटैच आइकन पर क्लिक करके अपनी गैलेरी से वो फोटो अपलोड करें, जिसको आप Ghibli Portraits में बदलना चाहते हैं।
4. फोटो अपलोड होने के बाद आपको फोटो के नीचे कमांड देगी है “Please Convert This Photo to Ghibli Style”।
5. यह कमांड देते ही आपकी फोटो प्रोसेस होना शुरू हो जाएगी। कुछ मिनटों के अंदर ChatGPT आपकी सुंदर-सी Ghibli Style फोटो क्रिएट कर देगा। आपको बस उस फोटो को अपने फोन में सेव करके अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करना होगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ChatGPT के फ्री वाले वर्जन से आप 1 दिन में सिर्फ 1 ही Ghibli Style फोटो कनवर्ट करा सकते हैं। अगली फोटो के लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना होगा।
Ghibli एक जापानी एनिमेशन है। हायाओ मियाजाकी (Hayao Miyazaki) घिबली स्टूडियो के फाउंडर है, जिसमें घिबली एनिमेशन फिल्में व शो बनाए जाते हैं। धीरे-धीरे करके घिबली एनिमेशन जापानी एनिमेशन की दुनिया में काफी पॉपुलर हो गया। AI टूल के जरिए अब यूजर्स अपनी फोटो के जरिए खुद को घिबली आर्ट में कनवर्ड कर रहे हैं।