Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 05:16 PM (IST)
iPhone Privacy
अगर आप iPhone यूजर हैं तो अब आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं कि कौन-सा ऐप आपकी बातें सुन रहा है या आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा है। Apple ने अपने iPhone में कई ऐसे प्राइवेसी फीचर्स जोड़े हैं जो आपको रीयल-टाइम में बताते हैं कि कौन-सा ऐप कैमरा, माइक्रोफोन या लोकेशन का इस्तेमाल कर रहा है। स्क्रीन पर दिखने वाले रंगीन डॉट्स और आइकॉन इसके संकेत होते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर स्क्रीन पर ऑरेंज डॉट दिखाई दे तो इसका मतलब है कि कोई ऐप आपका माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रहा है। वहीं ग्रीन डॉट आने पर समझें कि कैमरा या कैमरा और माइक्रोफोन दोनों एक्टिव हैं। इसके अलावा ऐरो आइकॉन यह दिखाता है कि आपकी लोकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यह डॉट किस ऐप की वजह से दिख रहा है, तो बस iPhone का Control Centre खोलें। Face ID वाले iPhone में ऊपर दाईं ओर से नीचे की ओर स्वाइप करें और Home बटन वाले मॉडल में नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें। वहां आपको उस ऐप का नाम और आइकॉन दिखाई देगा जो आपकी लोकेशन, कैमरा या माइक्रोफोन इस्तेमाल कर रहा है। यह फीचर आपको तुरंत बता देता है कि कौन-सा ऐप आपकी जानकारी तक पहुंच रखता है।
आप चाहें तो इन सभी ऐप्स के लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन परमिशन खुद नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए जाएं Settings > Privacy & Security में। यहां से आप देख सकते हैं कि कौन-से ऐप्स को Location Services, Microphone, और Camera की अनुमति मिली हुई है। किसी भी ऐप पर टैप करके आप तय कर सकते हैं कि उसे ‘Never’, ‘While Using the App’, या ‘Always’ एक्सेस देना है या नहीं। साथ ही ‘Precise Location’ बंद करके आप चाहें तो ऐप को केवल आपकी लगभग लोकेशन तक सीमित कर सकते हैं। इसी तरह ‘Tracking’ सेक्शन में जाकर आप यह देख सकते हैं कि कौन-सा ऐप आपकी ऑनलाइन एक्टिविटी को ट्रैक कर रहा है। अगर चाहें तो ‘Allow Apps to Request to Track’ को बंद करके सभी ऐप्स की ट्रैकिंग रिक्वेस्ट रोक सकते हैं।
अगर आप और विस्तार से जानना चाहते हैं कि कौन-सा ऐप कब और कैसे आपके डेटा का इस्तेमाल कर रहा है तो App Privacy Report फीचर का यूज करें। यह रिपोर्ट पिछले सात दिनों का पूरा हिसाब देती है कि किस ऐप ने कब आपका माइक्रोफोन, लोकेशन या फोटो एक्सेस किया, अगर आपको किसी ऐप की एक्टिविटी संदिग्ध लगे तो उसकी परमिशन बंद करें या ऐप को हटा दें। समय-समय पर iOS अपडेट करना भी जरूरी है ताकि आपके फोन की सुरक्षा फीचर्स अप-टू-डेट रहें। Apple के ये सभी प्राइवेसी टूल्स आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि आपका iPhone केवल उन्हीं ऐप्स को एक्सेस करने देगा जिन्हें इसकी सच में जरूरत है, न कि उन्हें जो आपकी जानकारी चुराना चाहते हैं।