comscore

iMessage में किसी ने आपको कर दिया है ब्लॉक, ऐसे करें पता

व्हाट्सएप की तरह iMessage का भी दुनियाभर में इस्तेमाल किया जाता है। यदि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है, तो हम आपको नीचे कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि वाकई में आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 13, 2024, 02:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iMessage पॉपुलर मैसेज ऐप है।
  • इसमें टेक्स्ट, फोटो और वीडियो भेजी जा सकती है।
  • ऐप में ऑडियो वीडियो कॉलिंग फंक्शन मिलता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iMessage सबसे ज्यादा इस्तेमाल जाने वाले ऐप में से एक है। इस ऐप के जरिए iPhone यूजर्स एक दूसरे को टेक्स्ट से लेकर वीडियो तक सेंड कर सकते हैं। जाहिर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। अगर आप अपने किसी दोस्त या फिर परिवार के सदस्य को मैसेज कर रहे हैं, लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रहा है, तो संभव है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है। हम आपको इस आर्टिकल में कुछ तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप यह चेक कर पाएंगे कि आपको वाकई में ब्लॉक किया गया है या नहीं। news और पढें: Year Ender 2025: साल 2025 में लॉन्च हुए ये Top-5 बेस्ट कैमरा स्मार्टफोन, रिजल्ट मिलेगा DSLR जैसा

चैट बबल का रंग चेक करें

iMessage में चैट बबल के कलर के जरिए पता किया जा सकता है कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं। आमतौर पर जब भी आप इस ऐप के माध्यम से मैसेज भेजेंगे, तो ब्लू कलर का बबल दिखाई देगा। यदि ग्रीन कलर का बबल दिखाई देता है, तो समझ जाएं कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है। ब्लॉक की स्थिति जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। news और पढें: Apple ने iOS 26.2 किया लॉन्च, जानें कैसे करें अपडेट, क्या मिलेंगे फीचर्स और किन बातों का रखें ध्यान

रीड रिसिप्ट

यदि आप एक iPhone यूजर हैं और किसी अन्य iPhone यूजर से कोई मैसेज प्राप्त करते हैं, तो आपको हर मैसेज के नीचे एक ‘डिलीवर’ लिखा दिखाई देगा। इस आसान तरीके से आप जान सकते हैं कि आपको आईमैसेज में ब्लॉक किया गया है या नहीं। हालांकि, इसे सही तरीका नहीं कहा जा सकता है। अगर दूसरे यूजर ने इस नोटिफिकेशन को बंद कर दिया है, तो ऐसे में पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। news और पढें: iPhone 17 Pro हुआ सस्ता, 1000 रुपये नहीं... 2000 रुपये नहीं... सीधे 5000 रुपये गिरी कीमत

कॉल करके करें चेक

iMessage में कॉल करके चेक किया जा सकता है कि ब्लॉक किया गया है या नहीं। अगर एक बार रिंग होने के बाद कॉल वॉइसमेल बॉक्स में चली जाती है, तो समझें कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है। कई बार रिंग भी नहीं सुनाई देती है। यह भी एक संकेत है कि आपको ब्लॉक किया गया है।

फेसटाइम

सबसे पहले आपको बता दें कि iMessage में फेसटाइम ऑडियो वीडियो कॉलिंग सर्विस को कहा जाता है। आप जानना चाहते हैं कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं, तो इसके लिए आप कॉन्टैक्ट को फेसटाइम करें। यदि रिप्लाई में ‘Cannot reach this person right now’ का मैसेज मिलता है, तो मुमकिन है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।