Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 05, 2025, 07:21 PM (IST)
Laptop Overheating
आजकल हम अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर कई घंटे काम करते हैं लेकिन कुछ छोटी-छोटी आदतें हमारे डिवाइस की लाइफ को चुपचाप कम कर सकती हैं। ज्यादा गर्म होना, धूल जमना, लापरवाह इस्तेमाल, बैटरी की गलत देखभाल और बिजली से जुड़ी गलत आदतें लैपटॉप को नुकसान पहुंचा सकती हैं अगर आप अपने डिवाइस को लंबे समय तक ठीक रखना चाहते हैं तो इसे सही जगह पर रखें, नियमित साफ-सफाई करें, धीरे-धीरे इस्तेमाल करें और सर्ज प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें। ये छोटे-छोटे कदम आपके कंप्यूटर की लाइफ को बढ़ाने में मदद करेंगे। और पढें: भारी बारिश में लैपटॉप भीगने का सता रहा डर, अभी अपनाएं काम के सेफ्टी टिप्स
गर्मी किसी भी कंप्यूटर के लिए सबसे बड़ा खतरा है। अगर डिवाइस ज्यादा गर्म हो जाता है तो CPU और GPU अपने आप धीमे हो जाते हैं या बंद हो सकते हैं। डेस्कटॉप में भी अगर वेंट्स या फैन पर धूल जम जाए या जगह कम हो, तो गर्मी बढ़ सकती है। लैपटॉप ज्यादा जल्दी गर्म होते हैं खासकर जब इसे बिस्तर, सोफ या गद्दे पर रखा जाए। इसके अलावा धूल, खाने-पीने के कण और पालतू जानवरों के बाल भी अंदर जमा होकर फैन और बाकी पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए लैपटॉप को हमेशा साफ रखें और इसे फ्लैट सतह या लैपटॉप स्टैंड पर रखें।
लैपटॉप की बैटरी समय के साथ कमजोर होती है लेकिन कुछ गलत आदतें इसे जल्दी खराब कर देती हैं। बार-बार बैटरी को पूरी तरह खाली करना, सस्ती या नकली चार्जर का इस्तेमाल और फूल चुकी बैटरी को नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है। इसके अलावा लैपटॉप को जोर से खोलना, स्क्रीन से उठाना या गिराना भी खतरनाक है। पुराने हार्ड ड्राइव वाले लैपटॉप में अचानक झटका देने से डेटा खोने का खतरा रहता है। बिजली के झटकों से बचने के लिए अच्छे क्वालिटी के सर्ज प्रोटेक्टर या UPS का इस्तेमाल करें और केबल्स को सही तरह से लगाएं।
ऑनलाइन ब्राउजिंग में भी सावधानी जरूरी है। वायरस और मैलवेयर से बचने के लिए भरोसेमंद एंटीवायरस इस्तेमाल करें और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्स को हमेशा अपडेट रखें। पासवर्ड मजबूत और अलग रखें और संदिग्ध लिंक या सॉफ्टवेयर से बचें। लैपटॉप बंद करने के बाद भी यह कुछ मिनट तक गर्म रहता है। अगर इसे तुरंत बैग में डाल दिया जाए तो अंदर के पार्ट्स गर्म हो सकते हैं और डिवाइस खराब हो सकती है। इसलिए हमेशा दो-तीन मिनट ठंडा होने दें और सही जगह पर रखें। ये छोटे कदम आपके लैपटॉप को लंबे समय तक सुरक्षित और तेज बनाए रख सकते हैं।