Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 06, 2023, 11:26 AM (IST)
Instagram: फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। युवाओं में इंस्टाग्राम काफी पसंद किया जाता है। इस प्लेटफॉर्म पर फोटो को आकर्षक बनाने के लिए ढेरों फिल्टर्स और मोड्स हैं। इन सभी के बावजूद यूजर्स अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं या फिर उसे अस्थाई तौर पर डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो उसका ऑप्शन भी मौजूद है। आइए इंस्टाग्राम को डिलीट करने के प्रोसेस के बारे में जानते हैं।
Instagram के हेल्प सेंटर के मुताबिक, अकाउंट डिलीट करने के बाद यूजर्स की प्रोफाइल फोटो, वीडियो, कमेंट, लाइक और फॉलोवर्स आदि डिलीट हो जाएंगे। अगर हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट नहीं करना चाहते हैं तो Temporarily Deactivate अकाउंट का चुनाव कर सकते हैं।
Instagram अकाउंट डिलीट करने के लिए यूजर्स इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Account Delete वाले ऑप्शन पर पहुंच सकता है। यह लिंक इंस्टाग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट् पर शेयर किया है। बताते चलें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चलते कई लोगों को डिप्रेशन का भी शिकार होना पड़ता है, जिसकी वजह से वे लोग इसे डिलीट करना चाहते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर्स को लेकर अक्सर रिसर्च सामने आते हैं, जिनमें इस ऐप की वजह से लोगों पर होने वाले दुष्प्रभाव को अच्छे से बताया है। कई लोग तो खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए सर्जरी भी करा लेते हैं।