
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 03, 2025, 10:59 AM (IST)
touch screen issue
आजकल स्मार्टफोन यूजर्स के लिए टच स्क्रीन की स्मूदनेस बहुत जरूरी हो गई है, लेकिन अक्सर ऐसा देखा जाता है कि नए फोन पर टेम्पर्ड ग्लास लगाते ही टच स्क्रीन ठीक से काम नहीं करती। स्क्रीन पर बार-बार टच करने के बावजूद फोन सही तरीके से रिस्पॉन्ड नहीं करता। कई लोग इसे खराब स्क्रीन या डिवाइस की खराबी मान लेते हैं, लेकिन यह समस्या आमतौर पर टेम्पर्ड ग्लास की वजह से होती है। टेम्पर्ड ग्लास फोन को स्क्रैच और टूटने से बचाता है, लेकिन कभी-कभी इसकी मोटाई या डिजाइन की वजह से टच स्क्रीन की सेंसिटिविटी कम हो जाती है।
इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियों ने एक खास फीचर दिया है, जिसे Touch Sensitivity या Increase Touch Sensitivity कहते हैं। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है, जो अपने फोन पर टेम्पर्ड ग्लास का इस्तेमाल करते हैं। इसे ऑन करने के बाद स्क्रीन का टच रिस्पॉन्स बढ़ जाता है और फोन पहले की तरह स्मूद तरीके से काम करने लगता है। यानी फोन अब बिना किसी रुकावट के आपके कमांड को तुरंत पहचानने लगता है।
इस फीचर को ऑन करना भी बेहद आसान है। सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं। वहां Display Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको Touch Sensitivity या Increase Touch Sensitivity का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन कर दें और फोन को एक बार रीस्टार्ट करें। इतना करने के बाद आपका फोन टेम्पर्ड ग्लास के साथ भी पूरी तरह से रिस्पॉन्सिव हो जाएगा। इस तरह टच स्क्रीन की समस्या का हल बस कुछ मिनटों में हो जाता है और आपको नए फोन का पूरा मजा बिना रुकावट के लेने को मिलता है।
अगर आपके फोन में यह सेटिंग सीधे तौर पर नहीं मिल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। कुछ एंड्रॉयड डिवाइस में यह फीचर Accessibility Settings में भी मिलता है। वहां आप टच से जुड़ी सेटिंग्स जैसे Tap Duration या Pointer Speed को एडजस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन में Glove Mode का फीचर भी होता है, जो टच को और अधिक सेंसिटिव बना देता है। इस तरह चाहे फोन पर टेम्पर्ड ग्लास हो या हाथ में दस्ताने, स्क्रीन पूरी तरह से सही तरीके से काम करती है।