
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 02:45 PM (IST)
smartphone tips
क्या आपका फोन दिन-ब-दिन स्लो होता जा रहा है? ऐप खोलते ही अगर वो लैग करने लगे या चार्ज जल्दी खत्म हो जाए तो ज्यादातर लोग सबसे पहले नया फोन लेने के बारे में सोचते हैं। लेकिन हर बार नया फोन खरीदना जरूरी नहीं होता। कई बार थोड़े-से बदलाव और सही देखभाल से पुराना फोन भी उतना ही अच्छा चल सकता है जितना पहले दिन था, बस आपको यह जानना है कि कौन-सी छोटी-छोटी बातें आपके फोन की स्पीड और बैटरी को दोबारा बेहतर बना सकती हैं। आइए जानते हैं। और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix
हम सबकी आदत होती है कि जो ऐप एक बार ट्राय कर लिया, उसे सालों तक फोन में रखा छोड़ देते हैं। लेकिन सच मानिए ये ऐप्स रैम और स्टोरेज खा जाते हैं। बेहतर यही है कि जिन्हें आप यूज नहीं करते उन्हें हटा दीजिए। एंड्रॉइड में अब आर्काइव का फीचर भी आ गया है, जिससे आप ऐप को डिलीट किए बिना साइड में रख सकते हैं। और पढें: फोन का प्राइवेट डेटा नहीं होगा लीक, बस फॉलो करें ये Tips
फोन धीरे-धीरे स्लो लगने लगे तो सबसे पहले उसका सॉफ्टवेयर देख लें। कंपनियां अक्सर अपडेट भेजती हैं, जिनसे छोटी-मोटी दिक्कतें ठीक हो जाती हैं और परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। मैंने भी कई बार नोटिस किया है कि अपडेट के बाद फोन पहले से तेज काम करने लगता है। बस सेटिंग्स में जाकर अपडेट चेक करें और इंस्टॉल कर लें।
फोन फास्ट करने का एक आसान तरीका है कैश क्लियर करना। ऐप्स और ब्राउजर लगातार डेटा सेव करते रहते हैं और यही फोन को धीरे-धीरे स्लो बना देता है। आप चाहें तो सेटिंग्स से मैनुअली कैश हटा सकते हैं या किसी अच्छे ऐप की मदद ले सकते हैं। ब्राउजर हिस्ट्री और डेटा हटाना भी परफॉर्मेंस में तुरंत फर्क लाता है।
कभी-कभी समस्या फोन की नहीं बल्कि बैटरी की होती है। फोन तो ठीक चलता है लेकिन बैटरी जल्दी जवाब दे देती है। iPhone में बैटरी हेल्थ चेक करने का ऑप्शन सीधा सेटिंग्स में मिलता है और एंड्रॉइड में आप थर्ड पार्टी ऐप से देख सकते हैं। अगर बैटरी में कुछ दिक्कत निकले तो उसे बदलने से फोन और कई महीनों तक अच्छा चल सकता है।
अगर फोन बहुत ज्यादा परेशान कर रहा है, जैसे बार-बार ऐप क्रैश होना या अजीब एरर आना, तो सबसे आसान हल है फैक्ट्री रीसेट, लेकिन उससे पहले बैकअप लेना जरूरी है। मैंने जब ऐसा किया था तो फोन एकदम नए जैसा हो गया था। बाद में आप धीरे-धीरे अपना डेटा वापस डाल सकते हैं।