
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 18, 2024, 05:19 PM (IST)
Disney+ Hotstar Free Subscription: Aaryaa व Koffee with karan season 8 जैसे ट्रेंडिंग शो को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है। अगर आप भी ऐसी ट्रेडिंग नई फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। अगर आप डिजनी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन पर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको एक ऐसे जुगाड़ की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके जरिए आपको मुफ्त में डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। और पढें: Vodafone idea सबसे सस्ते प्लान, 3 महीने के लिए Disney+Hotstar मिलेगा Free
अग आप Jio ग्राहक हैं, तो यह जुगाड़ आपके लिए ही है। आप अपने अगले रिचार्ज के साथ Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। जी हां, टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों अपने कई प्लान्स के साथ ओटीटी बेनेफिट्स दे रही है। कुछ समय पहले ही हमने आपको Netflix सब्सक्रिप्शन से लैस प्लान की जानकारी दी थी। वहीं, आज हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके साथ आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा। Jio के इस प्लान की कीमत 400 रुपये से कम की है। इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग, SMS बेनेफिट्स के साथ ओटीटी सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Disney+ Hotstar की 8 डरावनी फिल्में, देखकर रूह कांप जाएगी
Jio के इस प्लान की कीमत 388 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। टेलीकॉम बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यूजर्स को प्लान में कुल मिलाकर 56GB डेटा का एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। साथ ही आप रोज 100 फ्री SMS प्लान के तहत भेज सकते हैं।
एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह प्लान यूजर्स के मनोरंजन का भी ध्यान रखता है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 3 महीने तक का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री प्रोवाइड करती है। ओटीटी बेनेफिट्स प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Play Store के जरिए Disney+ Hotstar ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद अपने जियो मोबाइल नंबर के OTP से ऐप को लॉन-इन करें। इसके बाद आप फ्री बेनेफिट के तहत डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद कॉन्टेंट को फ्री देख सकेंगे।