
आजकल मोबाइल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन कभी-कभी SIM कार्ड में “No Service” या नेटवर्क न दिखने की समस्या सामने आ जाती है। यह समस्या आमतौर पर भारतीय यूजर्स में सभी नेटवर्क ऑपरेटरों जैसे Jio, Airtel, Vodafone-Idea और BSNL पर देखने को मिलती है। अचानक कॉल, मैसेज या इंटरनेट काम न करना परेशान कर सकता है। हालांकि यह समस्या अक्सर बड़ी नहीं होती और आसानी से हल की जा सकती है। इससे पहले कि आप फोन या SIM को फेंकने का सोचें, कुछ सरल तरीके इसको ठीक करने के लिए यूज करना चाहिए।
अगर आपका SIM नेटवर्क नहीं पकड़ रहा है, तो इसे ठीक करने के कई आसान उपाय हैं। सबसे पहले अपने फोन को रिस्टार्ट करें। कभी-कभी एक साधारण रीबूट ही SIM को सबसे नजदीकी टॉवर से फिर से कनेक्ट कर देता है। SIM कार्ड को बाहर निकालकर साफ कपड़े से पोंछें और सही ढंग से वापस डालें। एयरप्लेन मोड को 10 सेकंड के लिए ऑन करें और फिर ऑफ करें, इससे नेटवर्क रिफ्रेश होता है। इसके अलावा फोन की सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क का सही टाइप (4G/5G) चुनें और सुनिश्चित करें कि फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट है। अगर समस्या बनी रहती है, तो SIM को किसी दूसरे फोन में टेस्ट करें।
कभी-कभी SIM बदलना ही आखिरी तरीका होता है। अगर आपका SIM पुराना, मुड़ा हुआ है या बार-बार नेटवर्क गायब हो रहा है, तो नया SIM लें। अगर ऊपर बताए तरीके करने के बाद भी नेटवर्क नहीं आ रहा, तो के कस्टमर केयर से संपर्क करें। इस तरह छोटी-सी सावधानी और सही कदम उठाकर आप मोबाइल नेटवर्क की समस्या से आसानी से निपट सकते हैं।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language