Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 08:28 PM (IST)
Bluetooth not connecting
आजकल स्मार्टफोन में Bluetooth सबसे जरूरी फीचर्स में से एक बन गया है। यह फीचर यूजर्स को एक फोन से दूसरे फोन में फाइल्स शेयर करने की सुविधा देता है और आपके फोन को वायरलेस डिवाइस जैसे हेडफोन, ईयरबड्स, स्पीकर या कार सिस्टम से जोड़ने की भी अनुमति देता है, लेकिन कई बार देखा गया है कि फोन का Bluetooth अचानक काम करना बंद कर देता है। अगर आपका फोन भी किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह आपकी परेशानी बढ़ा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर इसे ठीक करें।
सबसे पहले समस्या के संभावित कारण जानना जरूरी है। अक्सर यह समस्या आपके फोन के फर्मवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से होती है। अगर आपका OS पुराना या अपडेटेड नहीं है, तो Bluetooth सही तरीके से काम नहीं करता। इसके अलावा फोन सॉफ्टवेयर में किसी ग्लिच या बग के कारण भी कनेक्टिविटी की समस्या आ सकती है। कभी-कभी Bluetooth की कैशे फाइल्स में भी मैलवेयर अटैक या खराबी आ जाती है, जिससे कनेक्शन टूट जाता है।
पहला तरीका: सबसे पहले अपने डिवाइस को अनपेयर (unlink) करें। कई बार डिवाइस पहले से जुड़ा होने के बावजूद काम नहीं करते। इसके लिए Settings → Bluetooth → Connected Devices में जाएं। जिस डिवाइस को हटाना है, उसके सामने “i” वाले बटन पर टैप करें और “Forget this device” चुनें। कुछ सेकंड इंतजार करें और फिर से डिवाइस को pair करें।
दूसरा तरीका: Bluetooth का Discoverable फीचर ऑन करें। अगर यह बंद है, तो कनेक्ट नहीं हो पाता। इसके लिए Settings → Bluetooth में जाएं और Discoverable को चालू करें। अब फिर से डिवाइस कनेक्ट करने की कोशिश करें।
अगर ऊपर के तरीके काम नहीं करते हैं, तो Bluetooth की नेटवर्क सेटिंग्स रीसेट करना सबसे आसान तरीका है। इसके लिए Settings → System → Advanced → Reset options → Reset Wi-Fi, mobile & Bluetooth पर जाएं। यह सभी कनेक्शन सेटिंग्स को रीसेट कर देता है और आम तौर पर Bluetooth की समस्या हल हो जाती है। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने फोन का Bluetooth फिर से सही से इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे।