Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 17, 2023, 01:30 PM (IST)
Google Chrome वेब ब्राउजर में काफी संख्या में फीचर मौजूद हैं, जो हमारे बहुत काम आते हैं। इन ही में से एक बुकमार्क फीचर है। इसकी मदद से हम अपनी पसंद की वेबसाइट के लिंक को बुकमार्क करके रख सकते हैं, जिससे हम जब चाहें तब उस वेबसाइट पर सीधा पहुंच जाएं। हालांकि, मुश्किल तब खड़ी हो जाती है, जब हम डिवाइस या ब्राउजर चेंज करते हैं। ऐसे में बुकमार्क डिलीट हो जाते हैं। अगर आप क्रोम की जगह दूसरे वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कैसे बुकमार्क को ट्रांसफर करें, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां बुकमार्क एक्सपोर्ट करने तक का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन
नोट : बुकमार्क के बैकअप को आप अन्य यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो गूगल इस वक्त अपने वेब ब्राउजर में HTTPS आइकन को बदलने की योजना बना रहा है। इस अपडेशन के बाद प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नया लॉक आइकन देखने को मिलेगा। हालांकि, इसकी सिक्योरिटी से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी
कयास लगाएं जा रहे हैं कि नए आइकन को क्रोम 117 अपडेट के साथ जल्द रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
बता दें कि टेक जाइंट गूगल ने इस साल मई में Incognito Tab को अपग्रेड किया था। इस टैब में लॉक फीचर को ऐड किया गया। कंपनी का कहना था कि इस फीचर को मैन्युअली एक्टिवेट किया जा सकता है। कोई भी इस लॉक को आसानी से ओपन नहीं कर सकता।