
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 13, 2024, 06:19 PM (IST)
How to Save Instagram Live Video: इंस्टाग्राम पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। इस ऐप पर यदि आप अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको मौजूदा फॉलोवर्स के साथ इंटरैक्शन बढ़ाना होगा। फॉलोवर्स के साथ इंटरैक्श बढ़ाने के लिए आफको इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहना होगा, जिसमें स्टोरी शेयरिंग, फोटो व वीडियो पोस्टिंग आदि शामिल है। इंस्टाग्राम पर Live आना भी ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर्स को आपके अकाउंट की ओर आकर्षित करता है। लाइव के जरिए आप अपने फॉलोवर्स के साथ वन-टू-वन बातचीत कर सकते हैं, उनके सवालों का जवाब दे सकते हैं। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
अगर आप अक्सर Instagram पर Live आते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को सेव व डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं। इंस्टाग्राम लाइव को आप अपने डिवाइस में सेव करके उसे पोस्ट की तरह भी शेयर कर सकते हैं। इस फीचर का फायदा यह होता है कि यदि किसी ने आपकी लाइव वीडियो मिस कर दी हो, तो वो आपकी प्रोफाइल में जाकर इसे कभी भी देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे इंस्टाग्राम वीडियो होगी डाउनलोड। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
1. सबसे पहले Instagram पर Live जाएं। लाइव बंद करने के लिए आपके सामने स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर X का निशान दिखाई देगा। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
2. इस निशान पर टैप करने के बाद End Live के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इससे आपकी लाइव वीडियो बंद हो जाएगी।
3. लाइव बंद होने के बाद स्क्रीन पर Discard Media के नीचे Save का ऑप्शन दिखेगा, उस पर टैप कर दें।
4. सेव लाइव वीडियो पर टैप करते ही अब आपको पूरी Live वीडियो पोस्ट करने के लिए दिख जाएगी।
5. यहां आप कैप्शन लिखकर अपनी इंस्टाग्राम लाइव वीडियो को फीड में शेयर कर सकेंगे।
Instagram ने हाल ही में Stories के लिए कई नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इन फीचर्स सीक्रेट स्टोरी फीचर शामिल है। इस फीचर के जरिए आप अपनी स्टोरी को पोस्ट करके हाइड कर सकते हैं। उस स्टोरी में पोस्ट तस्वीर केवल वहीं यूजर्स देख सकेंगे, जो आपको DM करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करके पढ़ें।