
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 02, 2025, 05:48 PM (IST)
डिजिटल पेमेंट की दुनिया में हर दिन नए बदलाव हो रहे हैं और अब इसे और भी आसान बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो गई है, पहले यह सुविधा सिर्फ डेबिट कार्ड और बैंक अकाउंट तक ही थी, लेकिन अब कुछ चुनिंदा RuPay क्रेडिट कार्ड से भी आप सीधे UPI पेमेंट कर सकते हैं। इस नए फीचर की मदद से आप दुकानों, ऑनलाइन शॉपिंग और बाकी लेनदेन में आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह सुविधा सिर्फ Merchant पेमेंट के लिए है, यानी इसे आप व्यक्तिगत खाते में पैसे भेजने के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट सेटअप करना बेहद आसान है। सबसे पहले आपको अपने पसंदीदा UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm को खोलना होगा। इसके बाद ऐप में ‘Add Payment Method’ पर क्लिक करें। इसके बाद जब आप बैंक चुनेंगे, तो आपको अपना क्रेडिट कार्ड जोड़ने का ऑप्शन दिखेगा। अभी ज्यादा तर RuPay क्रेडिट कार्ड्स ही इसे सपोर्ट करते हैं। कार्ड लिंक करने के बाद आपको नया UPI PIN सेट करना होगा। इस PIN की मदद से आप सुरक्षित रूप से पेमेंट कर सकते हैं। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
एक बार क्रेडिट कार्ड लिंक हो जाने के बाद, जब आप किसी भी Merchant को पेमेंट करेंगे तो ‘Bank Account’ की जगह ‘Credit Card’ ऑप्शन दिखाई देगा। आप अपनी सुविधा अनुसार पेमेंट मेथड चुन सकते हैं। इससे यूजर को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है और वह बिना बैंक बैलेंस की चिंता किए, क्रेडिट कार्ड के जरिए तुरंत पेमेंट कर सकता है। यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए यूजफुल है जो अक्सर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या दुकानों पर डिजिटल पेमेंट करना पसंद करते हैं। और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट
इस सुविधा से छोटे व्यापारी भी आसानी से डिजिटल पेमेंट ले सकते हैं। आजकल हर दुकान पर Merchant पेमेंट वाला QR कोड उपलब्ध होता है, जिससे ग्राहक क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं। इससे न केवल पेमेंट करना आसान होगा बल्कि बैंकिंग सिस्टम में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी बढ़ेगा। डिजिटल पेमेंट के इस नए बदलाव से यूजर और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा और कैशलेस लेनदेन और भी तेज और सुरक्षित बनेगा।