Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 11:15 AM (IST)
How to Create and Use Passkeys on iPhone
Apple अब पासवर्ड-फ्री लॉगिन के दौर की शुरुआत कर रहा है। कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए Passkeys फीचर पेश किया है, जिससे आप बिना पासवर्ड टाइप किए किसी भी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी में Face ID, Touch ID या आपके डिवाइस का पासकोड इस्तेमाल होता है। यानी अब पासवर्ड याद रखने, टाइप करने या OTP डालने की जरूरत नहीं। यह तरीका न केवल सुविधाजनक है बल्कि सुरक्षित भी है, क्योंकि इसमें आपके डेटा को फिशिंग या हैकिंग से बचाने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन दिया गया है। Passkeys आपके iCloud Keychain में सेव रहती हैं और आपके सभी Apple डिवाइस में सिंक हो जाती हैं।
Passkeys दरअसल पासवर्ड का एक सुरक्षित ऑप्शन हैं। यह दो डिजिटल चाबियों (cryptographic keys) के जरिए काम करती हैं, एक पब्लिक और दूसरी प्राइवेट। इनमें से प्राइवेट Key कभी भी आपके iPhone से बाहर नहीं जाती, जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा बनी रहती है। किसी भी वेबसाइट या ऐप में जब आप Passkey बनाते हैं तो वह ऑटोमेटिकली iCloud Keychain में सेव हो जाती है। इसके बाद आपको लॉगिन करने के लिए सिर्फ Face ID, Touch ID या पासकोड का इस्तेमाल करना होता है। इससे पासवर्ड चोरी होने या फिशिंग अटैक का खतरा लगभग खत्म हो जाता है।
Passkey बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले अपने iPhone पर किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप को खोलें जो Passkey सपोर्ट करती हो। वहां ‘Sign Up’ या ‘Create Account’ पर टैप करें। अगर आपका पहले से अकाउंट है तो लॉगिन करें और अकाउंट सेटिंग में Passkey का ऑप्शन चुनें। अब जब सिस्टम आपसे Passkey सेव करने के लिए कहे तो ‘Continue’ पर टैप करें और Face ID, Touch ID या पासकोड से ऑथेंटिकेट करें। बस आपकी Passkey iCloud Keychain में सेव हो जाएगी। अगर किसी वेबसाइट या ऐप में Passkey का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो इसका मतलब है कि वह अभी इस फीचर को सपोर्ट नहीं करती। आप चाहें तो इसे किसी हार्डवेयर सिक्योरिटी Key पर भी सेव कर सकते हैं।
जब आपकी Passkey सेव हो जाती है, तो अगली बार लॉगिन करना बहुत आसान हो जाता है। वेबसाइट या ऐप खोलें और साइन-इन पेज पर जाएं। जैसे ही आप यूजरनेम डालेंगे, iPhone आपको सेव Passkey दिखा देगा। बस उस पर टैप करें और Face ID या Touch ID से वेरिफाई करें। कुछ सेकंड में आप लॉगिन हो जाएंगे। खास बात यह है कि अगर आप किसी नॉन-Apple डिवाइस, जैसे लैपटॉप या पब्लिक कंप्यूटर पर लॉगिन करना चाहते हैं, तो भी आप अपनी Passkey का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए उस डिवाइस पर दिख रहे QR कोड को अपने iPhone से स्कैन करें और Face ID या पासकोड से ऑथेंटिकेट करें। लॉगिन अपने-आप हो जाएगा, बिना पासवर्ड डाले और बिना किसी खतरे के। Apple का यह नया Passkey फीचर पासवर्ड के झंझट को खत्म कर देगा। यह न केवल लॉगिन को आसान बनाता है बल्कि आपके डेटा की सुरक्षा को भी नए स्तर पर ले जाता है। आने वाले समय में जब और वेबसाइट्स व ऐप्स Passkey को सपोर्ट करने लगेंगी, तो यूजर्स को पासवर्ड टाइप करने की जरूरत ही नहीं रहेगी।