31 Jul, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram में अब हर कमेंट होगा कॉपी, यह ट्रिक आएगी काम

Instagram में कमेंट कॉपी करने की सुविधा नहीं मिलती है। हालांकि, आप एक आसानी ट्रिक से कमेंट को आसानी से कॉपी कर सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Jun 19, 2024, 06:16 PM IST

Story Highlights

  • Instagram पर कमेंट करें आसानी से कॉपी
  • एंड्रॉइड और आईफोन में तरीका है अलग-अलग
  • थर्ड पार्टी ऐप की नहीं पडे़गी जरूरत

Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम आपको अपनी फोटो व वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स भी प्रोवाइड करता है। इंस्टाग्राम पर यूं तो कई तरह के फीचर्स आते हैं, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका कोई इन-बिल्ट फीचर इस ऐप में नहीं दिया गया है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि इंस्टाग्राम पर कमेंट कॉपी करने की सुविधा नहीं मिलती है। अन्य ऐप्स में आप टेक्स्ट पर लॉन्ग-प्रेस करके उसे आसानी से कॉपी कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में उपलब्ध नहीं है।

Instagram भले ही ऐप में कमेंट कॉपी करने की सुविधा नहीं देता है, लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से निजात देने वाले हैं। हम आपके लिए इंस्टाग्राम कमेंट को कॉपी करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। Android और iPhone में यह तरीका अलग-अलग है। यहां जानें पूरा प्रोसेस।

How to Copy Instagram Comments on Android

1. Android स्मार्टफोन में Instagram पोस्ट कमेंट कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram ओपन करन होगा।

2. इसके बाद उस पोस्ट को ओपन करें, जिसके कमेंट को आप कॉपी करना चाहते हैं।

3. अब आपको इस कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट लेना है।

4. इसके बाद स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस में ओपन करें।

5. गूगल लेंस में स्क्रीनशॉट ओपन करने के बाद आप अपनी पंसद का कोई भी कमेंट आसानी से कॉपी कर सकेंगे।

How to Copy Instagram Comments on iPhone

1. iPhone में Instagram कमेंट कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करनी है।

2. इसके बाद उस पोस्ट का कमेंट सेक्शन ओपन करें, जिसका कमेंट आप कॉपी करना चाहते हैं।

3. अब एंड्रॉइड की तरह आपको यहां भी कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट लेना होगा।

4. स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको उस कमेंट पर लॉन्ग-प्रेस करना है, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।

5. अब आप देखेंगे कि आप आसानी से इंस्टाग्राम के कमेंट को कॉपी कर सकेंगे।

TRENDING NOW

इन दोनों तरीकों से आप Android और iPhone डिवाइस में इंस्टाग्राम कमेंट को आसानी से कॉपी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा आपको अपने फोन में ही उपलब्ध मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language