Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2024, 06:16 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम आपको अपनी फोटो व वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के फीचर्स भी प्रोवाइड करता है। इंस्टाग्राम पर यूं तो कई तरह के फीचर्स आते हैं, लेकिन एक ऐसी चीज है जिसका कोई इन-बिल्ट फीचर इस ऐप में नहीं दिया गया है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि इंस्टाग्राम पर कमेंट कॉपी करने की सुविधा नहीं मिलती है। अन्य ऐप्स में आप टेक्स्ट पर लॉन्ग-प्रेस करके उसे आसानी से कॉपी कर सकते हैं, लेकिन यह सुविधा इंस्टाग्राम के कमेंट सेक्शन में उपलब्ध नहीं है। और पढें: WhatsApp में आया Instagram वाला यह फीचर, प्रोफाइल पर दिखाई देगा स्टेटस
Instagram भले ही ऐप में कमेंट कॉपी करने की सुविधा नहीं देता है, लेकिन आज हम आपको इस परेशानी से निजात देने वाले हैं। हम आपके लिए इंस्टाग्राम कमेंट को कॉपी करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। Android और iPhone में यह तरीका अलग-अलग है। यहां जानें पूरा प्रोसेस। और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज
1. Android स्मार्टफोन में Instagram पोस्ट कमेंट कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले Instagram ओपन करन होगा। और पढें: UIDAI का नया Aadhaar App धांसू फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, ऐसे करें डाउनलोड
2. इसके बाद उस पोस्ट को ओपन करें, जिसके कमेंट को आप कॉपी करना चाहते हैं।
3. अब आपको इस कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट लेना है।
4. इसके बाद स्क्रीनशॉट को गूगल लेंस में ओपन करें।
5. गूगल लेंस में स्क्रीनशॉट ओपन करने के बाद आप अपनी पंसद का कोई भी कमेंट आसानी से कॉपी कर सकेंगे।
1. iPhone में Instagram कमेंट कॉपी करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करनी है।
2. इसके बाद उस पोस्ट का कमेंट सेक्शन ओपन करें, जिसका कमेंट आप कॉपी करना चाहते हैं।
3. अब एंड्रॉइड की तरह आपको यहां भी कमेंट सेक्शन का स्क्रीनशॉट लेना होगा।
4. स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको उस कमेंट पर लॉन्ग-प्रेस करना है, जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं।
5. अब आप देखेंगे कि आप आसानी से इंस्टाग्राम के कमेंट को कॉपी कर सकेंगे।
इन दोनों तरीकों से आप Android और iPhone डिवाइस में इंस्टाग्राम कमेंट को आसानी से कॉपी कर सकेंगे। इसके लिए आपको अलग से किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। यह सुविधा आपको अपने फोन में ही उपलब्ध मिलेगी।