comscore

Smart TV में कैसे चलाएं मोबाइल का इंटरनेट? जानें आसान तरीका

How to use Mobile Hotspot on Smart TV: सिर्फ वाई-फाई ही नहीं बल्कि आप अपने स्मार्टफोन का इंटरनेट भी अपने स्मार्ट टीवी में कनेक्ट कर सकते हैं। यहां जानें आसान प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: May 28, 2024, 08:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Smart TV में चलाएं मोबाइल इंटरनेट
  • टीवी में मोबाइल इंटरनेट कनेक्ट करना है काफी आसान
  • मोबाइल के डेटा से टीवी में करें वीडियो स्ट्रीम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to use Mobile Hotspot on Smart TV: भारत में जैसे-जैसे ओटीटी ऐप्स का क्रेज बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे स्मार्ट टीवी की डिमांड बढ़ती जा रही है। स्मार्ट टीवी पर आप ओटीटी ऐप्स के साथ-साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं। इस वजह से ज्यादातर लोग अपने घर में Wifi कनेक्शन ले लेते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि टीवी पर सिर्फ वाई-फाई ही नहीं बल्कि आप अपने स्मार्टफोन के डेटा का इस्तेमाल करके भी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। news और पढें: Spam Calls से हैं परेशान? इस आसान ट्रिक्स का करें यूज, तुरंत मिलेगा छुटकारा!

टीवी में फोन का इंटरनेट कनेक्ट करना काफी आसान है। अगर आप नहीं जानते कि टीवी पर मोबाइल इंटरनेट कैसे कनेक्ट करना है, तो यह आर्टिकल आपकी मदद के लिए लिखा गया है। यहां स्टेप-बाय-स्टेप जानें मोबाइल का इंटरनेट टीवी में कनेक्ट करने का प्रोसेस। news और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete

How to use Mobile Hotspot in Smart TV

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Hotspot ऑन कर लें। news और पढें: Free Fire Max OB52 Update हुआ लाइव, Neon City के साथ मिलेगा Morse कैरेक्टर, ऐसे करें डाउनलोड

2. इसके बाद अपने Smart TV को चलाएं और टीवी के सेटिंग्स ऑप्शन पर जाएं।

3. यहां आपको Network Settings/Internet Settings/Wi-Fi Settings नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर दें।

4. इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको अपने आस-पास मौजूद वाई-फाई नेटवर्क के ऑप्शन दिखाई देंगे।

5. अब आपको अपने स्मार्टफोन के हॉटस्पॉट ऑप्शन को सर्च करना होगा। जैसे ही आपको ऑप्शन दिखे, उस पर क्लिक कर दें।

6. इसके बाद आपको मोबाइल हॉटस्पॉट का पासवर्ड टीवी में डालना होगा।

7. हॉटस्पॉट कनेक्ट होते ही टीवी में आपके स्मार्टफोन का इंटरनेट चलने लगेगा। इसके बाद आप टीवी में कुछ भी सर्च करके ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकते हैं।

स्मार्ट टीवी में मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना होगा कि आपके नंबर पर कौन-सा डेटा प्लान एक्टिवेट है। अगर आपके नंबर पर 1GB डेटा वाला प्लान एक्टिव है, तो टीवी पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करते हुए आपका इंटरनेट जल्द ही खत्म हो सकता है। ऐसे में टीवी में मोबाइल इंटरनेट कनेक्ट करते हुए ध्यान रखें कि आपके नंबर पर पर्याप्त डेटा वाला प्लान एक्टिवेट हो। इसके अलावा, आप कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के लिए डेटा पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।