
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 07:56 AM (IST)
geyser
नवंबर का महीना आने वाला है और ठंडक भी धीरे-धीरे महसूस होने लगी है। अब वो वक्त आने वाला है जब AC बंद होकर गीजर का इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। ऐसे में अगर आप नया गीजर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके परिवार के हिसाब से कितनी लीटर वाला गीजर परफेक्ट रहेगा। मार्केट में आज कई तरह के गीजर उपलब्ध हैं, छोटे इंस्टेंट गीजर से लेकर बड़े स्टोरेज गीजर तक, लेकिन गलत कैपेसिटी वाला गीजर लेने पर या तो पानी कम पड़ सकता है या बिजली की बर्बादी हो सकती है। इसलिए सही साइज का गीजर खरीदना जरूरी है।
अगर आप अकेले रहते हैं, जैसे कि नौकरी या पढ़ाई के सिलसिले में घर से बाहर हैं तो आपके लिए 3 लीटर का इंस्टेंट गीजर सबसे बेहतर रहेगा। यह छोटा और कॉम्पैक्ट होता है, जिससे कम जगह घेरता है। इसकी खासियत यह है कि यह 2 से 3 मिनट में पानी गर्म कर देता है, जो एक व्यक्ति के नहाने या रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त होता है। वहीं अगर घर में दो लोग हैं तो 10 लीटर का स्टोरेज गीजर अच्छा ऑप्शन होगा। यह एक बार में इतना पानी गर्म करता है कि दोनों लोग आराम से इस्तेमाल कर सकें। साथ ही यह बिजली की खपत भी कम करता है और पानी को लंबे समय तक गर्म रखता है।
तीन या चार सदस्यों वाले परिवार के लिए 15 से 25 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर सबसे बेस्ट माना जाता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में पानी स्टोर किया जा सकता है, जिससे पूरा परिवार एक के बाद एक नहा सकता है। इस कैटेगरी के कई मॉडल ग्लास-लाइन टैंक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो जंग और कैल्सियम डिपॉजिट से सुरक्षा देते हैं। इससे गीजर की लाइफ भी बढ़ जाती है। वहीं अगर आपके घर में 4 से 6 लोग रहते हैं या दो बाथरूम हैं तो 25 से 35 लीटर क्षमता वाला गीजर लेना बेहतर रहेगा। ये बड़े गीजर एक बार में काफी मात्रा में पानी गर्म कर देते हैं और लंबे समय तक गर्म बनाए रखते हैं जिससे बार-बार गीजर ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ती।
गीजर चुनते समय केवल क्षमता ही नहीं बल्कि उसकी Energy Efficiency पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल बाजार में ऐसे गीजर आते हैं जो 5-स्टार रेटिंग के साथ बिजली की बचत करते हैं। साथ ही ऑटो कट-ऑफ, सेफ्टी वॉल्व और थर्मोस्टेट जैसी सुरक्षा सुविधाओं वाले मॉडल को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस तरह सही कैपेसिटी और फीचर्स वाला गीजर न केवल आपकी सर्दियों को आरामदायक बनाएगा, बल्कि बिजली और पानी की बचत में भी मदद करेगा। इस सीजन में गीजर खरीदने से पहले बस एक बात याद रखें, आपके परिवार की जरूरत जितनी, उतना ही लीटर वाला गीजर लेना बेहतर होगा।