comscore

iPhone खरीदते समय ये जरूर करें चेक, वरना पछताएंगे

IPhone खरीदते समय अक्सर लोग यह नहीं जानते कि उनका फोन नया है या रिफर्बिश्ड/रिप्लेसमेंट। इससे बाद में परेशानी हो सकती है लेकिन एक आसान तरीका है जिससे आप केवल मॉडल नंबर देखकर ही फोन की असली स्थिति जान सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 11:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल iPhone खरीदते समय लोग अक्सर यह नहीं जानते कि उनका फोन नया है, रिफर्बिश्ड है या रिप्लेसमेंट यूनिट है। इसलिए लोग गलती कर बैठते हैं, भारत में अब iPhone खरीदने के कई तरीके हैं, जैसे E-Commerce Sites, Apple Authorized Dealer या Apple Store और E-Store। हालांकि केवल नए iPhone ही नहीं बल्कि कई लोग रिफर्बिश्ड, OLX जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस से इस्तेमाल किए हुए फोन या दोस्तों से सेकंड हैंड फोन खरीद लेते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपका फोन असली है या नहीं। iPhone के मॉडल नंबर से यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि फोन नया है, रिप्लेसमेंट है, रिफर्बिश्ड है या कस्टमाइज्ड (engraved) है।

मॉडल नंबर से iPhone की असली स्थिति कैसे जानें?

iPhone या iPad की असली स्थिति जानने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में ‘Settings’ खोलें, फिर ‘General’ में जाएं और ‘About’ पर क्लिक करें। यहां आपको ‘Model’ लिखा मिलेगा, इसके आगे जो मॉडल नंबर है, उसका पहला अक्षर डिवाइस की स्थिति बताता है। जैसे…

  • अगर मॉडल नंबर MG2V4HN/A है तो पहला अक्षर ‘M’ नया iPhone होने की पुष्टि करता है।
  • M: नया फोन
  • F: रिफर्बिश्ड फोन
  • N: रिप्लेसमेंट यूनिट
  • P: पर्सनलाइज्ड फोन
  • 3A: स्टोर डेमो यूनिट

खुद करें रिसर्च 

यह आसान तरीका हर iPhone और iPad के लिए काम करता है क्योंकि iPhone जैसी महंगी डिवाइस खरीदते समय आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि आप क्या खरीद रहे हैं। किसी सेलर या वीडियो पर भरोसा न करें। खुद रिसर्च करें और सही जानकारी के साथ ही खरीदारी करें। इस जानकारी से आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपका iPhone नया, रिफर्बिश्ड, रिप्लेसमेंट या कस्टमाइज्ड है।