comscore

कहीं आपकी कॉल्स किसी और को तो नहीं जा रहीं? इस ट्रिक से 5 सेकेंड में करें पता

क्या आपकी कॉल्स और मैसेज चुपचाप किसी और के फोन पर तो नहीं जा रहे? आजकल ठग टेक्नोलॉजी का ऐसा इस्तेमाल कर रहे हैं कि आपको पता भी नहीं चलता और आपकी प्राइवेट बातें लीक हो जाती हैं। लेकिन चिंता मत कीजिए, बस एक ट्रिक से सबकुछ पता चल सकता है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 02:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल कर कई बार ठग आपके मोबाइल की कॉल्स और मैसेज को बिना आपकी जानकारी के किसी और नंबर पर फॉरवर्ड कर देते हैं। इससे आपकी निजी बातें, OTP, बैंकिंग डिटेल्स या जरूरी जानकारियां लीक हो सकती हैं। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि कहीं आपकी कॉल्स और मैसेज किसी और को तो नहीं भेजे जा रहे। इसके लिए एक आसान तरीका है मोबाइल का सीक्रेट कोड *#21#, इस कोड को डायल करने पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि आपकी कॉल्स, मैसेज या डाटा को कहीं और फॉरवर्ड किया जा रहा है या नहीं।

कैसे पता करें कि आपकी कॉल फॉरवर्ड हो रही है या नहीं?

इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के डायलर को खोलें और उसमें *#21# डायल करें। जैसे ही आप यह कोड डालेंगे, स्क्रीन पर एक डिटेल रिपोर्ट आ जाएगी। इसमें यह बताया जाएगा कि आपकी कॉल, मैसेज, डाटा या बाकी किसी सर्विस को किसी और नंबर पर फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। अगर स्क्रीन पर “Not Forwarded” लिखा हुआ आता है, तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल्स पूरी तरह सुरक्षित हैं। लेकिन अगर किसी भी सेक्शन में फॉरवर्डिंग दिख रही है, तो आपको तुरंत उसे हटाने की जरूरत है, ताकि आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रह सके।

अगर कॉल फॉरवर्डिंग चालू हो तो कैसे बंद करें?

अगर आपको पता चलता है कि आपकी कॉल्स या मैसेज कहीं फॉरवर्ड हो रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप एक और कोड ##002# का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने फोन के डायलर में जाकर यह कोड डायल करें। जैसे ही आप इसे एक्टिव करेंगे, आपकी सारी कॉल फॉरवर्डिंग या डाइवर्टिंग सेटिंग्स अपने आप डिएक्टिवेट हो जाएंगी। यह एकदम मुफ्त है और इसके लिए आपको किसी ऐप की भी जरूरत नहीं है। यह कोड किसी भी मोबाइल नेटवर्क और किसी भी स्मार्टफोन में काम करता है।

हर कुछ समय में करें चेक, रहें साइबर फ्रॉड से दूर

आजकल डिजिटल जमाने में जरा सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर इन कोड्स का इस्तेमाल कर यह चेक करते रहें कि कहीं आपकी कॉल्स या डेटा बिना आपकी जानकारी के डाइवर्ट तो नहीं हो रहा। खासकर तब जब आपको मोबाइल में कुछ अजीब चीजें दिखे जैसे कॉल अपने आप कट जाना, नेटवर्क बार-बार गायब होना या किसी अंजान नंबर से कॉल आना। ऐसे में सतर्क रहें और तुरंत *#21# और ##002# का इस्तेमाल करें। इससे आप साइबर ठगी से खुद को बचा सकते हैं और आपकी निजी जानकारियां सुरक्षित रहेंगी।