comscore

Amazon ऐप और वेबसाइट पर कैसे बदलें भाषा? इंग्लिश की जगह हिंदी में शॉपिंग करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

आज हम आपको Amazon वेबसाइट और ऐप दोनों ही जगह भाषा बदलने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। अमेजन पर हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और मराठी जैसी भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

Published By: Manisha | Published: Mar 29, 2023, 06:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट में से एक हैं, जहां से हम घर बैठे न जाने कितने प्रोडक्ट्स की खरीदारी ऑनलाइन करते हैं। भारत समेत अमेजन की सुविधा दुनिया के कई देशों में फैली हुई है। यूजर्स को वेबसाइट पर भाषा से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो, इसलिए प्लेटफॉर्म पर कई देशों की भाषा का सपोर्ट शामिल किया गया है। इसमें भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली ‘हिंदी’ भाषा भी शामिल है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 से लेकर iPhone 16 तक को सस्ते में खरीदने का चांस, मिल रही 10,000 तक की छूट

आज के समय में Amazon का इस्तेमाल हर वर्ग के लोग करते हैं। भारत में कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो अंग्रेजी पढ़ना व लिखना नहीं जानते। ऐसे यूजर्स के लिए अमेजन वेबसाइट पर हिंदी भाषा का सपोर्ट मौजूद है। अपनी पसंदीदा भाषा में अमेजन का इस्तेमाल और खरीदारी का एक्सपीरियंस अपने आप में ही बेस्ट बन जाता है। अगर आप भी अमेजन को इंग्लिश की जगह हिंदी या फिर अन्य किसी भाषा में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। आज हम आपको Amazon वेबसाइट और ऐप दोनों ही जगह भाषा बदलने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। news और पढें: Redmi 15C 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Amazon वेबसाइट पर ऐसे बदलें अपनी भाषा

पहला स्टेप- सबसे पहले Amazon वेबसाइट ओपन करें। news और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम

दूसरा स्टेप- अब लॉन-इन करें और सर्च बार के बगल में दिख रहे झंडे पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप- यहां आपको कई भारतीय भाषाओं का विकल्प मिलेगा, जिसमें से आप अपनी सहुलियत वाली भाषा का विकल्प चुन सकते हैं। हिंदी के लिए हिंदी पर क्लिक कर दें और फिर Save Changes पर क्लिक करें।

Amazon ऐप पर ऐसे बदलें अपनी भाषा

पहला स्टेप- सबसे पहले Amazon ऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप- अब लॉन-इन करें और बॉटम में स्थित तीन लाइन वाले मैन्यू को चुनें।

तीसरा स्टेप- यहां आपको नीचे स्क्रॉल करके Settings पर जाना है।

चौथा स्टेप- सेटिंग्स में आपको Country & Language का ऑप्शन चुनना होगा।

पांचवा स्टेप- अब अपनी पसंदीदा भाषा चुनें और सेव कर दें।