Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 07:17 PM (IST)
Wi-Fi
आजकल लगभग हर घर में Wi-Fi मौजूद है, लेकिन कई बार इसके बावजूद इंटरनेट धीमा चलता है। पेज खुलने में समय लगता है, वीडियो बार-बार लोड होता है और वर्क फ्रॉम होम करने वालों को बड़ी दिक्कत होती है। क्या आप जानते हैं कि अक्सर यह समस्या सिर्फ राउटर की जगह और उसके आसपास की चीजों की वजह से होती है? अगर आप कुछ आसान टिप्स अपनाएं तो आपके Wi-Fi की स्पीड और रेंज दोनों बेहतर हो सकते हैं।
सबसे पहले ध्यान दें कि आपका राउटर कहां रखा गया है। अगर यह बड़े शीशे या मेटल की चीजों के पास है तो सिग्नल दूसरी दिशा में रिफ्लेक्ट हो सकता है और नेटवर्क की रेंज कम हो जाती है। मेटल रेडियो तरंगों को रोकता है, इसलिए राउटर के पास बड़ी मेटल की चीजें न रखें। इसके बजाय राउटर को ऐसी जगह रखें जहां न शीशा हो और न मेटल। यह छोटा बदलाव आपके इंटरनेट की स्पीड पर बड़ा असर डाल सकता है।
इसके अलावा कई लोग अपने राउटर के पास कंप्यूटर, ब्लूटूथ स्पीकर, कीबोर्ड या माउस जैसे डिवाइस रख देते हैं। ब्लूटूथ डिवाइस और Wi-Fi दोनों एक ही 2.4 गीगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं, इसलिए ये सिग्नल में रुकावट डाल सकते हैं। इसके अलावा लकड़ी का बड़ा फर्नीचर भी सिग्नल को कमजोर कर सकता है। अगर राउटर अलमारी या रैक में बंद जगह पर रखा गया है, तो नेटवर्क की रेंज कम हो जाती है। इसलिए राउटर को खुली जगह पर रखें और उसके एंटीना को सही दिशा में मोड़ें।
माइक्रोवेव भी Wi-Fi सिग्नल को प्रभावित कर सकता है क्योंकि माइक्रोवेव भी 2.4 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है, ये रेडिएशन सिग्नल को कमजोर कर देता है। अगर आपका राउटर किचन में माइक्रोवेव के पास लगा है तो उसे घर के सेंटर पॉइंट वाली जगह पर रख दें। इससे घर के सभी हिस्सों में इंटरनेट की रेंज बढ़ जाएगी और डाउनलोड स्पीड भी तेज होगी। इन छोटे-छोटे बदलावों को अपनाकर आप घर में फास्ट Wi-Fi का आनंद ले सकते हैं।