comscore

Truecaller Premium लेने की नहीं पड़ेगी जरूरत, ऐसे बिल्कुल मुफ्त इस्तेमाल करें यह खास फीचर

Truecaller: ऐप में 140 नंबर सीरीज से शुरू टेलीमार्केटिंग नंबर को ब्लॉक करने के लिए आपको Truecaller Premium सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

Published By: Manisha | Published: May 14, 2025, 06:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Truecaller पॉपुलर मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जाता है। यह मोबाइल नंबर डिटेक्शन ऐप आपको अनजान नंबर से आ रही कॉल की पहचान करके उससे जुड़ी कई अहम जानकारी प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, आप कई स्पैम नंबर्स को इस ऐप के जरिए पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं, ऐसे में स्पैमर्स आपको कॉल करने में असमर्थ रहेंगे। हालांकि, ऐप में 140 नंबर के जरिए आ रही टेलीमार्केटिंग नंबर को ब्लॉक करनी की सुविधा सिर्फ प्रीमियम यूजर्स तक सीमित की हुई है। हालांकि, आज हम आपको बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए इस तरह के टेलीमार्केटिंग नंबर को ऐप में ब्लॉक करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक के जरिए आप ऐप के प्रीमियम एक्सक्लूसिव फीचर को बिल्कुल फ्री इस्तेमाल कर सकेंगे। news और पढें: Truecaller अचानक बंद करने जा रहा है कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, iPhone यूजर्स के लिए बड़ा झटका

How to block 140 Series Telemarketing number without Truecaller Premium

1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Truecaller ऐप को ओपन करना है। news और पढें: Truecaller ने लॉन्च किया Scamfeed फीचर, स्कैम से बचने में ऐसे मिलेगी मदद

2. इसके बाद टॉप कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। news और पढें: WhatsApp पर भी Unknown नंबर का नाम बताएगा Trurecaller, जानें कैसे

3. तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Settings वाले ऑप्शन पर जाना होगा।

4. सेटिंग्स में आपको Block वाले ऑप्श पर टैप करना है।

5. इसके बाद स्क्रोल करने पर आपको Block 140 Series Telemarketing वाले फीचर को एक्सेस करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने का ऑप्शन दिखेगा।

6. आपको इस ऑप्शन को इग्नोर करके थोड़ा और नीचे आना है।

7. नीचे स्क्रोल करने पर सबसे बॉटम में आपको Number Series लिखा दिखेगा।

8. आपको Number Series पर टैप करना है और बॉक्स में बस 140 नंबर टाइप करके Block वाले ऑप्शन पर टैप कर देना है। इसके बाद आपको 140 नंबर सीरीज वाले टेलीमार्केटिंग कॉल्स नहीं आएंगे।

इस तरह आप टेलीमार्केटिंग 140 नंबर सीरीज से आ रही कॉल्स को बिना प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लिए ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें, तो 99 रुपये प्रति महीना है। वहीं, 899 रुपये में 1 साल का सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।