
FASTag Annual Pass: अगर आप हाइवे पर सफर करते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने हाइवे पर सफर करने वाले नॉन-कमर्शियल व्हिकल्स के लिए एक FASTag बेस्ड एक Annual पास का ऐलान किया है। इस पास के जरिए यात्री 1 साल तक नेशनल हाइवे पर 200 यात्राएं कर सकते हैं। खासतौर पर यह पास उन यात्रियों के काफी काम आने वाला है, जो कि अक्सर हाइवे पर ट्रैवल करते हैं और टोल क्रोस करने के लिए बार-बार अपना FASTag रिचार्ज कराते हैं। इस नए पास के जरिए यात्री एक बार पेमेंट करके बार-बार रिचार्ज कराने की झंझट से बच सकते हैं।
नितिन गडकरी ने आज अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए इस नए FASTag Annual Pass का ऐलान किया। इस पास की कीमत 3000 रुपये है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा 15 अगस्त 2025 से शुरू की जाएगी। 15 अगस्त के बाद आप इस एनुअल पास को एक्टिवेट करा सकते हैं और इसका फायदा पूरे सालभर उठा सकते हैं। अगर आप भी इस पास का फायदा उठाना चाहते हैं, तो यहां जानें कब और कैसे इसके लिए कर सकते हैं अप्लाई।
FASTag Annual Pass बनवाने के लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे डिजिटल तरीके से इस पास के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सरकार NHAI व MoRTH (Ministry of Road Transport and Highways) की वेबसाइट पर जल्द ही इस पास को डेडिकेटेड लिंक जारी करने वाली है। फिलहाल यह लिंक उपलब्ध नहीं है।
1. सबसे पहले Rajmarg Yatra App या फिर NHAI/MoRTH वेबसाइट पर जाएं।
2. इन साइट पर FASTag Annual Pass लिंक लाइव होने का बाद लिंक पर क्लिक कर दें।
3. अब अपना FASTag डिटेल्स डालें।
4. इसके बाद आपको अपना व्हिकल रजिस्ट्रेशन डिटेल्स और मोबाइल नंबर डालें।
5. सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको पास के लिए 3000 रुपये की पेमेंट करनी होगी। आप अपने डेबिट, क्रेडिट व यूपीआई के जरिए पेमेंट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।
6. पेमेंट पूरी होने के बाद आपके FASTag अकाउंट में अपने-आप Annual Pass एक्टिवेट हो जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language