Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 01:38 PM (IST)
BSNL Launches eSIM and Anti-Spam Services
आज के समय में Airtel, Jio, Vi और अब BSNL जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को eSIM की सुविधा दे रही हैं। eSIM का मतलब है इलेक्ट्रॉनिक SIM, यानी यह एक डिजिटल SIM है जिसे आप अपने फोन में सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। यह फिजिकल SIM कार्ड की जगह लेता है और नेटवर्क कनेक्शन को आसान और तेज बनाता है। Apple iPhone, Google Pixel और Samsung Galaxy S सीरीज जैसे स्मार्टफोन इस सुविधा को सपोर्ट करते हैं। BSNL ने हाल ही में चुनिंदा सर्कल में eSIM सेवा शुरू की है, जिससे लोग डिजिटल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
eSIM का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह फिजिकल SIM की तरह खराब नहीं होता और समय के साथ टूटता या घिसता नहीं है, लेकिन ध्यान रहे अगर गलती से आपने eSIM अपने फोन से हटा दिया, तो नेटवर्क तुरंत बंद हो जाएगा। eSIM से आप अपने फोन में दो नंबर भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और विदेश में रोमिंग के दौरान भी यह बहुत मददगार साबित होता है।
eSIM के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हर कंपनी में थोड़ी अलग है। Jio यूजर्स MyJio App के जरिए या पास के Jio Store में जाकर आवेदन कर सकते हैं। Airtel और Vi यूजर्स अपने ऐप से आवेदन कर सकते हैं या 121/199 नंबर पर SMS करके भी eSIM के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। BSNL यूजर्स को नजदीकी कस्टमर केयर सेंटर जाकर KYC प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसमें आधार कार्ड अनिवार्य है।
eSIM के लिए आवेदन करने के बाद, आपको email पर एक QR कोड मिलेगा, फिर अपने फोन की Settings में जाकर “Mobile Networks” या “Cellular” में “Add eSIM” ऑप्शन चुनें और QR कोड स्कैन करें। उसके बाद IVR कॉल के जरिए आपकी रिक्वेस्ट कंफर्म की जाएगी, पूरा प्रोसेस लगभग 4 घंटे में पूरा हो जाता है। एक्टिवेशन के बाद आपका फिजिकल SIM बंद हो जाएगा और सारी सेवाएं eSIM पर चालू हो जाएंगी। सुरक्षा के लिए TRAI के नियम के अनुसार, एक्टिवेशन के पहले 24 घंटे तक SMS नहीं भेजा या प्राप्त किया जा सकता, ताकि SIM स्वैप फ्रॉड से बचा जा सके।