Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 12:26 PM (IST)
ChatGPT Go
OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने पेड प्लान ChatGPT Go को भारत में एक साल तक फ्री कर दिया है। यह ऑफर 4 नवंबर से शुरू हुआ है और यह OpenAI के भारत पर केंद्रित एक्सपैंशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है। इस योजना के तहत यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे, जैसे कि ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जेनरेशन, फाइल अपलोड करने की सुविधा और GPT-5 मॉडल तक पहुंच। यह घोषणा तब की गई जब OpenAI ने बेंगलुरु में अपना पहला भारत कार्यक्रम DevDay Exchange आयोजित किया। इससे साफ है कि भारत अब OpenAI के लिए बेहद अहम बाजार बन चुका है। और पढें: भारत में ChatGPT Go एक साल के लिए फ्री, 4 नवंबर से मिलेगा फायदा
OpenAI के मुताबिक, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते हुए मार्केट्स में से एक बन चुका है। अगस्त में ChatGPT Go लॉन्च होने के बाद सिर्फ एक महीने में भारत में सब्सक्रिप्शन दोगुने हो गए। कंपनी ने बताया कि यह ऑफर भारतीय यूजर्स के बढ़ते उत्साह का जश्न मनाने के लिए है। OpenAI ने कहा, ‘बेंगलुरु में DevDay Exchange इवेंट के मौके पर हम भारत के सभी यूजर्स को एक साल के लिए ChatGPT Go मुफ्त दे रहे हैं’ यह कदम न केवल भारतीय यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा, बल्कि OpenAI को अपने प्रतिद्वंदियों जैसे Anthropic, Google Gemini और बाकी AI प्लेटफॉर्म्स से कंपटीशन में बनाए रखने में मदद करेगा। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
पहले ChatGPT Go की कीमत ₹399 प्रति माह थी लेकिन अब यह एक साल तक बिल्कुल मुफ्त है। इस प्लान में कई प्रीमियम सुविधाएं दी गई हैं, जैसे कि ज्यादा डेली मैसेज लिमिट, ज्यादा इमेज जेनरेशन, बड़ी फाइल्स अपलोड करने की सुविधा, लंबी मेमोरी जो यूजर की पर्सनल चैट हिस्ट्री को याद रखे और सबसे खास बात, OpenAI के नए GPT-5 मॉडल तक फ्री एक्सेस। इसके अलावा जो यूजर्स पहले से पेड सब्सक्रिप्शन ले चुके हैं, उन्हें भी एक बोनस फ्री ईयर दिया जाएगा, यानी वे भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
इस फ्री ऑफर को एक्टिवेट करना बेहद आसान है। सबसे पहले ChatGPT App या वेबसाइट खोलें फिर अपने अकाउंट से साइन इन करें। इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें, ‘Upgrade your plan’ या ‘Settings → Subscription’ में जाएं फिर ‘ChatGPT Go’ चुनें और ऑन-स्क्रीन स्टेप्स फॉलो करें। कन्फर्म करने के बाद आपका फ्री प्लान अपने आप एक्टिवेट हो जाएगा। भारत अब OpenAI के लिए सिर्फ एक बड़ा मार्केट नहीं, बल्कि एक AI इनोवेशन हब बन चुका है। यहां के स्टार्टअप्स और स्कूल्स ChatGPT और बाकी AI टूल्स अपना रहे हैं। ऐसे में यह फ्री ऑफर न सिर्फ लाखों लोगों के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह भारत की डिजिटल क्रांति को और तेज करने वाला कदम साबित होगा।