Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 03, 2025, 04:46 PM (IST)
डिजिटल दौर में यूजर्स के बीच ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी ज्यादा है। अगर आप भी ऑनलाइन नई ड्रेस या फिर कपड़े लेने से पहले इस बात से टेंशन में रहते हैं कि वो आप पर कैसे लगेंगे, तो Google ने आपकी यह परेशानी दूर कर दी है। Google ने अपने यूजर्स के लिए नया Try-On टूल रोलआउट कर दिया है। इस टूल के जरिए ऑनलाइन मिलने वाले कपड़े खरीदने से पहले आप वर्चुअल उन कपड़ों का ट्राई-ऑन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वो कपड़े आप पर कैसे लगेंगे। यहां जानें इस टूल से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Android Devices के लिए खास Gemini का जल्द आने वाला है बड़ा अपडेट, मिलेगा ये काम का फीचर
Google ने I/O 2025 के दौरान इस फीचर को पेश किया था। यह टूल अलग-अलग बॉडी टाइप, कपड़े, फोल्ड, स्ट्रैच के आधार कपड़ों की मैपिंग करता है और वर्चुअली दिखाता है कि वो आप पर कैसे लगने वाले हैं। हालांकि, इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको अपनी फोटो टूल पर अपलोड करनी होती है। और पढें: Google का खास तोहफा, साल 2026 से पहले Google AI Pro प्लान्स की कीमतों में कटौती, अब इतने सस्ते में पाएं
1. Try-On टूल एक्सेस करने के लिए आपको गूगल पर “try it on” आइकन पर क्लिक करना होगा, जो कि आपको स्क्रीन पर दिखेगा। और पढें: Google ने भारत में Emergency Location Service फीचर किया रोलआउट, मुसिबत के समय सही लोकेशन पर पहुंचेगी मदद
2. इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी। यहां आपको बॉटम में अपलोड फोटो का ऑप्शन दिखेगा।
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपके सामने फोटो आ जाएगी, जिसके बाद सिलेक्ट पर क्लिक कर दें।
4. इसके बाद आप पर वो कपड़े कैसे लगेंगे, वो आप अगली तस्वीर में देख सकेंगे।
5. इसके बाद आपको कपड़े चेंज करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा।
इस टूल का उद्देश्य यूजर्स को कपड़े ऑनलाइन खरीदने से पहले उन्हें ट्राई कराने की सुविधा देना है, वो भी बिना फिजिकली कपड़े ट्राई किए। यह फीचर खासतौर पर उन ग्राहकों की मौज कराने वाला है, जो कि अक्सर ऑनलाइन कपड़े खरीदना पसंद करते हैं। यह फीचर पूरे भारत में रोलआउट हो चुका है, जिसे आप गूगल सर्च में मौजूद “try it on” आइकन के जरिए इस्तेमाल कर सकेंगे।