Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 02:20 PM (IST)
Google Gemini prompt
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नया क्रिएटिव ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है। Google Gemini App की मदद से लोग अपनी सेल्फी को 4K HD रियलिस्टिक रेट्रो पोर्ट्रेट्स में बदल रहे हैं। इससे पहले इंटरनेट पर Ghibli स्टाइल सेल्फी का क्रेज छाया हुआ था, लेकिन अब रेट्रो मूड वाली तस्वीरों ने पूरी तरह से ट्रेंड पर कब्जा कर लिया है। ये पोर्ट्रेट्स बॉलीवुड फिल्मों और रोमांटिक तस्वीरों का एहसास कराती हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स खुद को नॉस्टेल्जिक और फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं।
लोग इस ट्रेंड का इस्तेमाल सिर्फ अपनी सेल्फी के लिए ही नहीं कर रहे, बल्कि कपल्स अपनी रोमांटिक तस्वीरों को विंटेज स्टाइल में बदलकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कई फैंस अपने पसंदीदा आइडल्स और सेलिब्रिटीज के साथ भी ऐसी रेट्रो पेंटिंग्स बनवा रहे हैं, जिन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो यह तस्वीरें किसी पुराने फोटो स्टूडियो से निकली हों। खास बात यह है कि इस बार ट्रेंड को लीड करने वाला ऐप ChatGPT नहीं, बल्कि Google Gemini है। इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि हर किसी की टाइमलाइन अब किसी विंटेज गैलरी जैसी नजर आ रही है।
Gemini Prompts for couples 👩❤️👨
⚙️ Just upload your picture
⚙️ Copy and Paste the prompt!Pic 1: Create a retro, vintage-inspired image – grainy yet bright – based on the reference picture. The girl should be draped in a perfect off-white cotton saree with a red blouse.… pic.twitter.com/pRv50O2kzW
— StyleListings (@StyleListings) September 15, 2025
अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो प्रक्रिया बेहद आसान है। सबसे पहले Google Gemini App को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करें। इसके बाद अपनी एक साफ और रोशनी वाली फोटो अपलोड करें। अगर कपल पोर्ट्रेट बनवाना है तो अपनी और अपने पार्टनर की दो तस्वीरें अपलोड करनी होंगी। इसके बाद आपको बस एक प्रॉम्प्ट डालना है, उदाहरण के लिए एक प्रॉम्प्ट इस तरह है “4K HD realistic retro portrait of a young Indian woman, styled in a 90’s Bollywood filmy look. Her long, dark, wavy hair flows gracefully over her shoulders, evoking the glamour of classic heroines. She is draped in a sheer, elegant saree over one shoulder with a fitted blouse beneath, capturing the timeless charm of vintage Indian cinema. Her expression is soft and serene, gazing slightly to her right, just like iconic movie posters of the era. The background is a warm-toned plain wall, lit by a golden spotlight from the right, casting a dreamy, soft-edged shadow of her profile and hair. The entire mood is nostalgic, cinematic, and artistically retro, as if frozen from a 90’s film scene” बस इसके बाद जेनरेट बटन दबाते ही कुछ सेकंड में आपका विंटेज पोर्ट्रेट तैयार हो जाएगा।
Made it to no.1 in the App Store. Congrats to the @GeminiApp team for all their hard work, and this is just the start, so much more to come! https://t.co/GbSDPX64mY
— Demis Hassabis (@demishassabis) September 13, 2025
Google Gemini की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में ऐप ने डाउनलोड के मामले में ChatGPT को पीछे छोड़ दिया और यह एप्पल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला फ्री ऐप बन गया है। 26 अगस्त से 9 सितंबर के बीच Gemini ने 2.3 करोड़ नए यूजर्स जोड़े और इसी दौरान Nano Banana फीचर से 50 करोड़ से ज्यादा इमेज बनाई गईं। अब रेट्रो ट्रेंड के चलते यह संख्या और तेजी से बढ़ रही है।