Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 16, 2025, 11:59 AM (IST)
Google Gemini Nano Banana Prompt
सोशल मीडिया पर इन दिनों Google के Gemini Nano Banana AI टूल का नया ट्रेंड बहुत पॉपुलर हो गया है। पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोग ‘Retro Saree Edits’ में अपनी फोटो शेयर कर रहे थे, लेकिन अब नया ट्रेंड है ‘Hug My Younger Self’, इसमें यूजर अपनी अभी वाली फोटो और बचपन की फोटो को जोड़कर एक खास इमोशनल तस्वीर बना सकते हैं। इस फोटो में ऐसा दिखता है जैसे आप अपने बचपन के रूप को गले लगा रहे हों
इस AI फीचर का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले गूगल Gemini ऐप इंस्टॉल करना या ब्राउजर के जरिए साइन-इन करना होता है। इसके बाद यूजर अपनी फोटो (सेल्फी) अपलोड करते हैं और एक कस्टम AI प्रॉम्प्ट डालते हैं ‘Using my current photo and my childhood photo, create a highly realistic and emotionally touching image where my present self is warmly hugging my younger self. Preserve the facial features of both perfectly to reflect true resemblance. Use soft, natural lighting with a golden, warm glow that enhances the emotional atmosphere. Add subtle details like gentle smiles, slight eye contact, and a cozy, heartfelt ambiance that evokes nostalgia, love, and self-connection. Make the background simple and serene to keep the focus on the hug and the emotional bond’ इसके बाद बस इमेज सेव करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Made myself hug my younger self🤭 if i had seen this 5 years ago i would’ve been a mess but we’re more stable now ;p pic.twitter.com/5TIvA5VIH2
— ندا (@icanspeakcat) September 14, 2025
Google Gemini Nano Banana केवल यही फीचर तक सीमित नहीं है। इसके जरिए यूजर रेट्रो पोर्ट्रेट, 3D फिगर्स, सिनेमैटिक एडिट्स और विंटेज फोटो स्टाइल्स भी बना सकते हैं। लोग अपनी सेल्फी को 1940 के दशक के विंटेज शॉट्स, पोलारॉइड-स्टाइल फोटोज में बदलकर भी खूब मजे ले रहे हैं। शुरुआत में यह टूल फ्री यूजर्स को रोजाना 100 तक इमेज बनाने की सुविधा देता था, जबकि प्रो और अल्ट्रा प्लान वाले 1000 से ज्यादा इमेज बना सकते थे। हालांकि गूगल ने हाल ही में अपनी पॉलिसी अपडेट की है और यह लिमिट सब्सक्रिप्शन और यूजेज पर निर्भर करती है। कुल मिलाकर ‘Hug My Younger Self’ ट्रेंड सोशल मीडिया पर आने वाले दिनों में और ज्यादा वायरल हो सकता है।