comscore

Google Chrome के स्लो चलने से हो गए परेशान, ऐसे बढ़ाएं स्पीड

Google Chrome कई बार स्लो काम करता है। इससे यूजर्स को बहुत दिक्कत होती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए नीचे कुछ तरीके बताए गए हैं, जो आपके काम आ सकते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 02, 2024, 11:35 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Chrome लोकप्रिय ब्राउजिंग ऐप है
  • यह ब्राउजर कई बार स्लो काम करता है
  • कुछ तरीके हैं, जिससे क्रोम ब्राउजर की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Chrome बहुत पॉपुलर है। इस वेब ब्राउजर का इस्तेमाल दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी करती है। इनमें कंप्यूटर से लेकर मोबाइल यूजर्स तक शामिल हैं। हालांकि, कई बार यह ब्राउजर बहुत स्लो काम करता है, जिससे यूजर्स को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है और उनके काम बीच में रुक जाते हैं। यदि आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको यहां समाधान मिलेगा। हम आपको यहां कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप क्रोम ब्राउजर की स्पीड को बढ़ा सकेंगे। चलिए नीचे जानते हैं… news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

अपडेट

दिग्गज टेक जाइंट गूगल (Google) अपने ब्राउजर गूगल क्रोम के लिए समय-समय पर अपडेट जारी करती है। इन अपडेट के तहत क्रोम के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड किया जाता है, जिससे यह प्लेटफॉर्म तेजी से काम करता है। साथ ही, नई सुरक्षा लेयर भी मिलती है। इसलिए क्रोम को अपडेट करना न भूलें। ऐसा करने से ब्राउजर तेज काम करेगा और आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

कुकीज और कैशे

जब भी आप गूगल क्रोम पर कुछ भी सर्च करते हैं, उससे संबंधित कंप्यूटर में टेम्परेरी फाइल स्टोर हो जाती हैं, जिन्हें हम कुकीज और कैशे कहते हैं। इनकी संख्या ज्यादा होने के कारण क्रोम कई बार काफी स्लो हो जाता है। ब्राउजर को की स्पीड को बढ़ाने के लिए इन फाइल को जरूर डिलीट करें। इससे ब्राउजर सही काम करने लगेगा। ये टिप कंप्यूटर और मोबाइल यूजर्स दोनों के लिए है। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

परफॉर्मेंस फीचर

गूगल क्रोम में एक ऐसा फीचर है, जिससे प्लेटफॉर्म की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है। वो है परफॉर्मेंस फीचर है। इसका इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम की सेटिंग में जाएं। यहां आपको स्पीड सेक्शन मिलेगा, उसमें प्रीलोड पेज को ऑन कर दें। इससे ब्राउजर में सर्चिंग प्रोसेस तेज हो जाएगा और बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

टैब्स

गूगल क्रोम में यूजर्स कई बार बहुत सारे टैब ओपन कर देते हैं, जिससे प्लेटफॉर्म की स्पीड प्रभावित होती है। इस ब्राउजर की स्पीड को बढ़ाने के लिए क्रोम में न काम आने वाले टैब्स को बंद कर दें। इससे ब्राउजिंग प्रोसेस तेजी से काम करेगा।

ऐड ब्लॉकर

आजकल, लगभग हर वेबसाइट पर विज्ञापन होते हैं। इन ऐड को अतिरिक्त सर्वर और डाउनलोड की आवश्यकता होती है, जिससे फाइल का साइज और वेबसाइट का लोडिंग समय कई गुना बढ़ जाता है। इसे ठीक करने के लिए आप एक ऐड ब्लॉकर का उपयोग कर सकते हैं। यह विज्ञापन को रोकता है। इससे बिना रुकावट के आसानी से कुछ भी सर्च कर सकते हैं।