comscore

Flipkart और Amazon से मोबाइल खरीदते समय रखें इन 3 बातों का ध्यान

Flipkart और Amazon पर सेल शुरू हो चुकी है। इस दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स को धांसू डिस्काउंट और कई अच्छे बैंक ऑफर्स मिल रहे हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: May 05, 2023, 11:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Flipkart और Amazon की सेल लाइव हो गई है।
  • स्मार्टफोन पर मिल रहा है धांसू डिस्काउंट और ऑफर।
  • 5G सपोर्ट का रखें विशेष ध्यान।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Flipkart और Amazon पर सेल शुरू हो चुकी है। फ्लिपकार्ट की सेल 10 मई तक और अमेजन की सेल 8 मई तक चलेगी। इस दौरान जो यूजर्स अपने लिए नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए कई धांसू ऑफर्स मौजूद हैं। इसमें बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस, कैशबैक और डिस्काउंट आदि लिस्टेड हैं। इस दौरान कई ब्रांड आपको आउटडेटेड हैंडसेट भी चिपका सकते हैं। इसलिए सेल के दौरान थोड़ी समझदारी बरतने की जरूरत है।

Flipkart और Amazon की लाइव हो चुकी सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स भी हैं। ये फोन Apple iPhone, Samsung, Realme, Redmi, OnePlus, Vivo, OPPO, Tecno, Lava जैसे कई ब्रांड के फोन लिस्टेड हैं। साथ ही उन पर एक्सचेंज समेत कई ऑफर लिस्टेड हैं। आइए जानते हैं कि नया हैंडसेट खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

अपना बजट और उस प्राइस में आने वाले फोन

किसी भी नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है कि आपका बजट क्या है। जिस भी प्राइस सेगमेंट का मोबाइल खरीदना चाहते हैं, उस प्राइस ब्रेकेट में देखें कि कौन-कौन से मोबाइल आते हैं। मिसाल के तौर पर आपका 17-18 हजार रुपये का बजत है, तो 15-20 हजार रुपये के प्राइस ब्रेकेट के फोन देख सकते हैं।

न्यू और ओल्ड वेरिएंट का रखें ध्यान

कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले ध्यान दें कि वह स्मार्टफोन कब लॉन्च हुआ था। कई बार पुराने हैंडसेट पर ज्यादा डिस्काउंट मिलता है और आउडेटेड फोन खरीदने में भारी नुकसान है। किसी भी हैंडसेट को खरीदने से पहले देख लें कि वह भारत में खब लॉन्च हुआ था। हमेशा लेटेस्ट वेरिएंट को खरीदने में प्रेफ्रेंस दें।

5G support का रखें विशेष ध्यान

कोई भी नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले एक बार चेक कर लें कि वह 5G सपोर्ट करता है या नहीं। खासकर वह रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों के 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा या नहीं। दरअसल, भारतीय बाजार में मौजूद कई पुराने 5G फोन हैं, जो रिलायंस जियो के 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते हैं। दरअसल, उदाहरण के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा 5G एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन था, लेकिन वह रिलायंस जियो 5G को सपोर्ट नहीं करता है।