Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 11:40 AM (IST)
e-Passport launched in India
भारत सरकार ने हाल ही में e-Passport लॉन्च किया है। यह पासपोर्ट डिजिटल टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें नए सुरक्षा फीचर्स शामिल किए गए हैं। e-Passport में एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक चिप होता है जिसमें आपकी फोटो, फिंगरप्रिंट और फेस रेकग्निशन डेटा जैसी संवेदनशील जानकारियां सुरक्षित रूप से स्टोर होती हैं। इसका मुख्य उद्देश्य पासपोर्ट Fraud और Identity की चोरी को रोकना है और विदेश यात्रा को आसान और तेज बनाना है। यह कदम भारत के पासपोर्ट सिस्टम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है।
e-Passport आवेदन करने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक जो पासपोर्ट के लिए योग्य है, आवेदन कर सकता है। इसमें नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वाले और पासपोर्ट Renewal करने वाले दोनों शामिल हैं। फिलहाल यह सुविधा चुनिंदा Passport Seva Kendras (PSKs) और Post Office Passport Seva Kendras (POPSKs) पर उपलब्ध है। इसलिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके नजदीकी केंद्र में e-Passport सेवा उपलब्ध है या नहीं।
e-Passport के लिए आवेदन प्रक्रिया सामान्य पासपोर्ट जैसी ही है। सबसे पहले आधिकारिक Passport Seva पोर्टल पर रजिस्टर करें या लॉगिन करें, ऑनलाइन फॉर्म भरें और पासपोर्ट के लिए आवश्यक फीस का पेमेंट करें, फिर PSK/POPSK में अपॉइंटमेंट बुक करें, अपॉइंटमेंट के दिन आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर जाएं और बायोमेट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिंट और फोटो दें। पासपोर्ट तैयार होने के बाद आपके पते पर डिलीवर कर दिया जाएगा। फीस की बात करें तो 36 पेज के e-Passport के लिए ₹1500 और 60 पेज के लिए ₹2000 शुल्क है। Tatkal सर्विस पर अतिरिक्त शुल्क लागू हो सकता है।
e-Passport के कई फायदे होते है, इसमें लगी खास चिप और एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी इसे नकली या गलत तरीके से इस्तेमाल होने से रोकती है। इसके अलावा इसमें बायोमेट्रिक (जैसे फिंगरप्रिंट या फेस) डेटा जल्दी पढ़ा जा सकता है, जिससे विदेश में पासपोर्ट चेक करने का काम जल्दी और आसान हो जाता है। यह पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार बनाया गया है, इसलिए दुनिया के ज्यादातर देशों में इसे आसानी से स्वीकार किया जाएगा।