05 Sep, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

इन वजहों से बढ़ जाता है फ्रिज का बिजली का बिल, क्या मैग्नेट और स्टिकर्स लगाने से भी पड़ता है असर?

आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे वायरल होते रहते हैं। इनमें से एक दावा यह भी है कि फ्रिज पर मैग्नेट या स्टिकर्स लगाने से बिजली का बिल बढ़ जाता है। सुनने में यह अजीब जरूर लगता है, लेकिन क्या ऐसा हो सकता है? आइए जानते हैं हकीकत।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 05, 2025, 12:29 PM IST

fridge electricity consumption
fridge electricity consumption

आजकल घरों में फ्रिज को सजाने का चलन काफी बढ़ गया है। लोग अपने रेफ्रिजरेटर को खास औ खूबसूरत लुक देने के लिए उस पर छोटे-छोटे मैग्रेट या रंग-बिरंगे स्टिकर्स लगाते हैं। ये मैग्नेट न केवल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल होते हैं बल्कि कई लोग इन्हें गिफ्ट के रूप में भी संजोकर रखते हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हुआ कि फ्रिज पर मैग्नेट लगाने से बिजली की खपत बढ़ जाती है और इसका सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है। इस दावे ने आम लोगों में काफी भ्रम पैदा कर दिया और बहुत से लोग सोचने लगे कि क्या वास्तव में ऐसा संभव है।

एक्सपर्ट्स की राय

इस मामले पर जब इलेक्ट्रिकल एक्सपर्ट्स से बात की गई तो उन्होंने साफ कर दिया कि यह दावा पूरी तरह से एक अफवाह है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज के दरवाजे पर लगाए गए मैग्नेट का फ्रिज की मशीनरी, कूलिंग सिस्टम या बिजली की खपत पर कोई असर नहीं पड़ता। ये सिर्फ सजावट के लिए होते हैं और इनकी भूमिका केवल दरवाजे की बाहरी सतह तक सीमित रहती है। फ्रिज के अंदर तापमान को नियंत्रित करने या ठंडक बनाए रखने में इन मैग्नेट्स की कोई भागीदारी नहीं होती। इसलिए यह कहना बिल्कुल गलत है कि मैग्नेट लगाने से बिजली का बिल बढ़ सकता है।

फ्रिज की बिजली खपत किन तकनीकी कारणों पर निर्भर करती है?

विशेषज्ञों के अनुसार, फ्रिज की बिजली खपत कई तकनीकी कारणों पर निर्भर करती है। इसमें सबसे अहम भूमिका कंप्रेसर की होती है जो अंदर का टेम्परेचर नियंत्रित करता है। इसके अलावा थर्मोस्टेट और दरवाजे की सीलिंग भी बिजली खपत पर बड़ा असर डालते हैं। अगर फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोला जाए या उसकी सीलिंग ढीली हो तो कंप्रेसर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है। इसी तरह अगर फ्रिज को सीधी धूप या गर्म जगह पर रखा जाए तो भी बिजली का बिल बढ़ सकता है, लेकिन मैग्नेट जैसी चीजों का फ्रिज की कार्यप्रणाली से कोई लेना-देना नहीं है।

TRENDING NOW

बिजली का बिल बढ़ने से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

यानी साफ है कि फ्रिज पर मैग्रेट लगाने से बिजली का बिल कभी नहीं बढ़ेगा। यह दावा पूरी तरह से झूठ और अफवाह पर आधारित है। लोगों को चाहिए कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही ऐसी बातों पर आंख मूंदकर यकीन न करें। असलियत यह है कि मैग्रेट केवल फ्रिज को सजाने और उसे सूबसूरत लुक देने का काम करते हैं। अगर आप बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो ध्यान रखें कि फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें, उसकी सीलिंग सही हो और फ्रिज को ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप या अत्यधिक गर्मी न पड़ती हो। इससे आपका फ्रिज लंबे समय तक बेहतर ढंग से चलेगा और बिजली की खपत भी कम होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Select Language