
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 12:50 PM (IST)
Diwali Fireworks Video Tips
दिवाली का त्योहार अपने साथ रोशनी लेकर आता है। इस मौके पर लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर पटाखें चलाते हैं, ज्यादातर लोग इन यादगार पलों को अपने फोन या कैमरे से रिकॉर्ड भी करते हैं, लेकिन टेक एक्सपर्ट्स की सलाह है कि पटाखों की वीडियो रिकॉर्डिंग करते समय सावधानी बेहद जरूरी है। अगर आप ध्यान नहीं देंगे तो न केवल वीडियो की क्वालिटी खराब हो सकती है बल्कि फोन के कैमरे को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए दिवाली पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। और पढें: Free Fire Max में शुरू हुआ Diwali Ring इवेंट, फ्री में मिल रहा धांसू Volcanic Might बंडल
सबसे पहले एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कैमरा या फोन को पटाखों से कम से कम 3-4 फीट की दूरी पर रखें। बहुत पास से आतिशबाजी रिकॉर्ड करने पर तेज रोशनी और अचानक चमक कैमरे के सेंसर पर दबाव डाल सकती है। इससे न सिर्फ वीडियो धुंधली आ सकती है बल्कि फोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है। इसके साथ ही धुआं और राख भी लेंस पर जम सकता है, जिससे फुटेज की क्वालिटी बेकार हो जाएगी। इसलिए थोड़ा दूरी बनाए रखना और बाद में लेंस को साफ करना सबसे ज्यादा जरूरी है। और पढें: Free Fire Max में 3000 Gold कॉइन मिल रहे बिल्कुल फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम
दूसरी सावधानी यह है कि लंबे समय तक वीडियो रिकॉर्डिंग करने पर फोन गर्म हो सकता है। इससे बैटरी की लाइफ और कैमरा सेंसर पर असर पड़ता है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि 5-10 मिनट के वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद फोन को ठंडी जगह पर रखें और थोड़ा ब्रेक दें। रिकॉर्डिंग के बाद लेंस को हल्के सूती कपड़े से साफ करना भी जरूरी है। iPhone में तो लेंस क्लीन अलर्ट फीचर भी मौजूद है, इसे दिवाली के दौरान ऑन रखना वीडियो की क्वालिटी बनाए रखने में मदद करता है। और पढें: Diwali Gifts Ideas: इस दिवाली गिफ्ट करें खास गैजेट्स, दोस्त और रिश्तेदार हो जाएंगे बहुत खुश
तीसरी और अंतिम टिप यह है कि पटाखों की तेज रोशनी अचानक कैमरा सेंसर पर दबाव डाल सकती है। इस स्थिति में एक्सपोजर और ब्राइटनेस सेटिंग्स को ऑटो मोड पर रखना सबसे अच्छा रहता है। जरूरत पड़े तो ब्राइटनेस को कम करके भी वीडियो को ओवर एक्सपोजर से बचाया जा सकता है। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप न केवल सुरक्षित तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे बल्कि दिवाली के चमकदार और यादगार पलों को हाई क्वालिटी में कैद कर पाएंगे।