comscore

DMRC TRAVEL ऐप लॉन्च- अब घर बैठे स्मार्टफोन से खरीद सकेंगे QR मेट्रो टिकट, जानें कैसे

‘DMRC TRAVEL’ ऐप फिलहाल Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। हालांकि, जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाने वाला है। खासियतों की बात करें, तो इस ऐप की मदद से यात्री सीधे अपने स्मार्टफोन के जरिए मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Jul 03, 2023, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • DMRC ने लॉन्च किया नया QR कोड टिकट सिस्टम
  • DMRC TRAVEL ऐप के जरिए घर बैठे बुक होगी मेट्रो टिकट
  • एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आया नया ऐप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) जल्द ही नया QR code बेस्ड टिकट सिस्टम लाने की तैयारी कर रही है। यह जानकारी हाल ही में हमने आपको दी थी। अब फाइनली यह सुविधा दिल्ली में शुरू हो चुकी है। डीएमआरसी ने इस नए टिकट सिस्टम के लिए ‘DMRC TRAVEL’ नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए मेट्रो यात्री घर बैठे मेट्रो टिकट बुक करके हैसल-फ्री सफर कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्टेशन जाकर टोकन खरीदने व मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। news और पढें: Amazon Pay यूजर्स के लिए खुशखबरी- अब सीधे घर से बुक कर सकेंगे मेट्रो टिकट, जानें कैसे

DMRC ने ‘DMRC TRAVEL’ ऐप फिलहाल Android यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। हालांकि, जल्द ही इसे iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाने वाला है। खासियतों की बात करें, तो इस ऐप की मदद से यात्री सीधे अपने स्मार्टफोन के जरिए मेट्रो टिकट खरीद सकेंगे। पेमेंट प्रोसेस पूरा होने के बाद आपके फोन पर QR code बेस्ड टिकट आ जाएगी। आपको यह क्यूआर कोड मेट्रो स्टेशन के एंट्री व एग्जिट गेट पर स्कैन करना होगा। news और पढें: DMRC App से बुक करें अपना लॉकर? जानें तरीका

 


इस ऐप में पेमेंट के लिए UPI, Credit/Debit Cards व Wallets आदि का सपोर्ट मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो इस ऐप में टिकट बुक कराने के साथ-साथ कई पैसेंजर सेंट्रिक फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे- ट्रेवल प्लानर, फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इंफॉर्मेशन और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज आदि। यह ऐप नए यूजर्स को रूट्स की भी जानकारी देगा।

अगर आप भी ‘DMRC TRAVEL’ ऐप के जरिए फोन पर ही मेट्रो टिकट बुक कराना चाहते हैं, तो जान लीजिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेसर।

“DMRC Travel” App के जरिए कैसे खरीदें QR टिकट?

पहला स्टेप- सबसे पहले Google Play store पर जाकर “DMRC Travel App” को सर्च करके फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

दूसरा स्टेप- अब ऐप को ओपन करें और Gmail व Facebook के जरिए लॉग-इन करें।

तीसरा स्टेप- अब मैन्यू ऑप्शन में जाकर “Book Ticket” पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप- अब अपनी एंट्री व एग्जिट डेस्टिनेशन चुनें।

पांचवा स्टेप- Book Ticket पर क्लिक करके आपको टिकट की कीमत दिखाई देगी।

छठा स्टेप- अब Payment Method चुनकर टिकट कीमत का भुगतान करें।

सातवां स्टेप- पेमेंट के बाद आपके फोन पर QR ticket आ जाएगी।

आठवां स्टेप- आपको यह QR ticket मेट्रो के एंट्री व एग्जिट गेट पर स्कैन करनी होगी।