comscore

बिना प्यूरीफायर खरीदे AC से करें घर की हवा क्लीन, जानिए कैसे

बिना एयर प्यूरीफायर खरीदे भी आप अपने घर की हवा को साफ रख सकते हैं जी हां, आपका AC भी इस काम में मदद कर सकता है। कुछ छोटे बदलाव और आसान ट्रिक्स से आप अपने पुराने या नए AC को एयर प्यूरीफायर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 10, 2025, 10:01 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दिल्ली समेत उत्तर भारत में दीवाली के बाद प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। ऐसे में लोग अपने घरों में सांस लेने लायक हवा बनाए रखने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका AC भी इस काम में आपकी मदद कर सकता है जी हां, थोड़े से बदलाव और कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने AC को भी एयर प्यूरीफायर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे न सिर्फ हवा साफ होगी, बल्कि आपको नया प्यूरीफायर खरीदने का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।

नए AC खरीदते समय रखें खास ध्यान

अगर आप इन दिनों नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि उसमें HEPA या PM 2.5 फिल्टर लगा हो। कई ब्रांड्स अब ऐसी टेक्नोलॉजी वाले AC लॉन्च कर रहे हैं जो हवा से धूल, धुआं और छोटे-छोटे प्रदूषक कणों (PM 2.5) को साफ कर देते हैं। जब AC कमरे की हवा को खींचता है और उसे ठंडा करता है तो यह फिल्टर हवा को भी क्लीन कर देता है। इससे कमरे की एयर क्वालिटी करीब 40 से 60 प्रतिशत तक बेहतर हो सकती है। ऐसे AC का इस्तेमाल खासतौर पर उन इलाकों में फायदेमंद रहेगा जहां स्मॉग और प्रदूषण का स्तर ज्यादा है।

पुराने AC को भी बना सकते हैं एयर प्यूरीफायर

अगर आपके पास पहले से AC है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। आजकल मार्केट में HEPA फिल्टर अलग से भी मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने पुराने AC में आसानी से फिट कर सकते हैं। ये फिल्टर हवा में मौजूद धूल, गंदगी और एलर्जी पैदा करने वाले कणों को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे फिल्टर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह उपलब्ध हैं और इन्हें लगाना भी बहुत आसान है। बस आपको अपने AC के एयर फिल्टर की जगह HEPA फिल्टर लगाना होगा और आपका AC भी प्रोफेशनल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करने लगेगा।

घरेलू उपाय से भी साफ करें हवा

अगर आप अतिरिक्त खर्च नहीं करना चाहते तो एक घरेलू उपाय भी काफी असरदार साबित हो सकता है। जब आप अपने AC का फिल्टर साफ करें तो उसके ऊपर एक गीला सूती कपड़ा लगा दें। यह कपड़ा हवा में मौजूद धूल और गंदगी के बारीक कणों को रोक लेता है। इससे फिल्टर ज्यादा प्रभावी ढंग से काम करेगा और कमरे की हवा काफी हद तक साफ हो जाएगी। हालांकि ध्यान रखें कि यह तरीका अस्थायी है और कपड़े को रोज या दो दिन में बदलना जरूरी है, ताकि उसमें बैक्टीरिया या फफूंदी न जमे। दिल्ली और आसपास के शहरों में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में घर की हवा को शुद्ध रखना बेहद जरूरी हो गया है। अगर आप नया एयर प्यूरीफायर खरीदने का खर्च नहीं उठाना चाहते तो अपने AC को ही स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करें। HEPA फिल्टर या गीले कपड़े का यह आसान उपाय आपके कमरे की हवा को काफी हद तक साफ रखेगा, जिससे आप और आपका परिवार सेहतमंद रह सकेगा।