comscore

ChatGPT की Memory में आई गड़बड़ी, कैसे बचाएं अपना डेटा और दोबारा पाएं खोई हुई History

हाल ही में कई यूजर्स ने बताया कि ChatGPT के 'Memory' फीचर में गड़बड़ी आ गई है, कुछ का डेटा गायब हो गया, तो कुछ को डुप्लिकेट एंट्रीज दिख रहीं हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और इससे बचें कैसे? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 12:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OpenAI के ChatGPT में हाल ही में एक नई समस्या सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई यूजर्स बता रहे हैं कि उनका ‘Memory’ फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा, कुछ के डेटा गायब हो गए हैं तो कुछ के पुराने मेमोरी नोट्स दो-दो बार दिखने लगे हैं। Reddit पर कई यूजर्स ने बताया कि उनकी सेव की हुई डिटेल्स अचानक हट गईं या फिर गलत जानकारी दिखाने लगीं। ChatGPT का यह फीचर असल में यूजर की पसंद, स्टाइल और पिछली बातचीत को याद रखने के लिए बनाया गया है, ताकि यह समय के साथ और पर्सनलाइज्ड जवाब दे सके। लेकिन अब जब यह फीचर ठीक से काम नहीं कर रहा तो लोगों में भरोसा कम होते हुए नजर आ रहा है।

ChatGPT Memory असल में करती क्या है?

ChatGPT की Memory का काम यह होता है कि वह यूजर की लिखने की स्टाइल, टोन, प्रोफेशन और भाषा जैसी जानकारी याद रखे ताकि जवाब उसी के अनुसार दिए जा सकें लेकिन यूजर्स का कहना है कि अब बॉट उनकी पुरानी यादें ‘भूल’ गया है। कुछ लोगों को अपने चैट में ‘Memory updated’ का नोटिफिकेशन तो मिला लेकिन जब उन्होंने पैनल खोला तो सारी सेव की गई जानकारी गायब थी। कई मामलों में पुरानी डिटेल्स खुद-ब-खुद वापस आ गईं या डुप्लिकेट बन गईं। एक यूजर ने Reddit पर लिखा, ‘अब मॉडल्स को पिछले चैट की बातें याद नहीं रहतीं, हर बार मुझे शुरुआत से सब कुछ समझाना पड़ता है।’ वहीं दूसरे ने बताया कि यह उनके लिखे किरदारों को भी गलत तरीके से दिखा रहा है।

अगर ChatGPT की Memory गायब हो जाए तो क्या करें?

अगर आपकी ChatGPT Memory भी गायब हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है। सबसे पहले आप Settings > Personalisation में जाएं और देखें कि ‘Reference saved memories’ और ‘Reference chat history’ दोनों ऑप्शन ऑन हैं या नहीं। अगर ये बंद हैं तो ChatGPT आपकी पिछली डिटेल्स याद नहीं रख पाएगा। इसके बाद आप लॉग आउट करके दोबारा लॉग इन करने की कोशिश करें, कुछ यूजर्स ने बताया है कि इससे उनकी पुरानी मेमोरी वापस आ गई। अगर ऐसा न हो तो आप मैन्युअली अपनी पसंद दोबारा दर्ज कर सकते हैं जैसे ‘Remember that I am a marketing professional who prefers concise answers’ इससे आपकी नई मेमोरी बन जाएगी।

अपनी ChatGPT Memory को सुरक्षित कैसे रखें?

भविष्य में डेटा खोने से बचने के लिए आप अपनी मेमोरी का मैन्युअल बैकअप ले सकते हैं। इसके लिए Settings में जाएं, फिर Personalisation पर क्लिक करें और Memories सेक्शन में ‘Manage’ चुनें। वहां जो भी सेव्ड डिटेल्स दिखें, उन्हें कॉपी कर लें और किसी नोट्स ऐप या डॉक्यूमेंट में सेव कर लें। इस तरह अगर दोबारा कोई तकनीकी गड़बड़ी होती है तो आपके पास अपनी पर्सनल जानकारी का बैकअप रहेगा। फिलहाल OpenAI ने इस गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसका समाधान जारी करेगी ताकि यूजर्स का भरोसा फिर से बहाल किया जा सके।