30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ChatGPT दे सकता है आपके WhatsApp मैसेज का जवाब, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ChatGPT आपके लिए कविता लिख ​​सकता है, आपसे पहेली पूछ सकता है, आपके लिए कोड लिख सकता है और WhatsApp मैसेज का रिप्लाई भी कर सकता है।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 21, 2023, 02:30 PM IST | Updated: Feb 21, 2023, 02:51 PM IST

ChatGPT (5)

Story Highlights

  • आपके सभी WhatsApp मैसेज का जवाब देने का काम AI चैटबॉट करेगा।
  • यूजर इसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यूजर GitHub की मदद से ChatGPT को व्हाट्सऐप में इंटीग्रेट कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला टॉपिक है। इस Smart AI चैटबॉट ने Google और Microsoft के बीच मुकाबले को बढ़ा दिया है। ChatGPT लगभग हर उस चीज का जवाब दे सकता है जिसे आपको जानने की जरूरत है। इतना ही नहीं ChatGPT आपके लिए WhatsApp मैसेज का जवाब भी दे सकता है।

व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और लाखों यूजर रोजाना की बातचीत के लिए ऐप पर भरोसा करते हैं। हालांकि कई बार हमारे पास हर एक मैसेज का जवाब देने का मौका नहीं होता है। ऐसे ChatGPT आपके काम आ सकता है।

आपको सभी WhatsApp मैसेज का जवाब देने की जरूरत नहीं है क्योंकि AI चैटबॉट आपके लिए यह काम करेगा। हालांकि व्हाट्सऐप ने ChatGPT को ऐप में इंटीग्रेट करने के लिए कोई ऑफिशियल सपोर्ट नहीं दिया है। यूजर इसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

TRENDING NOW

WhatsApp में ChatGPT को कैसे इंटीग्रेट करें

यूजर GitHub की मदद से ChatGPT को व्हाट्सऐप में इंटीग्रेट कर सकते हैं। इसके डेवलपर ने एक Python स्क्रिप्ट बनाई है जो ChatGPT को WhatsApp में इंटीग्रेट करने में यूजर की मदद कर सकती है। इसके लिए आपको एक लैंग्वेज लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा…

  • सबसे पहले https://github.com/danielgross/whatsapp-gpt लिंक पर जाएं।
  • “download zip” पर क्लिक करें।
  • टर्मिनल में “Whatsapp-gpt-main” फाइल खोलें।
  • टर्मिनल में “server.py” फाइल एग्जीक्यूट करें।
  • “ls” टाइप करें और एंटर दबाएं।
  • अब “python server.py” एंटर करें।
  • अब आपका फोन नंबर ऑटोमैटिकली OpenAI चैट पेज पर कॉन्फिगर हो गया है।
  • अब “Verify I am a human” बॉक्स पर क्लिक करें।
  • अपने व्हाट्सऐप अकाउंट पर जाएं और आपको OpenAI ChatGPT मिलेगा।
  • यह जांचने के लिए कि क्या ChatGPT आपके व्हाट्सऐप में इंटीग्रेट है, आप बॉट से सवाल पूछकर चेक कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language