
Written By Manisha
Edited By: Swati Jha | Published By: Swati Jha | Published: Feb 21, 2023, 02:30 PM (IST)
टेक्नोलॉजी की दुनिया में ChatGPT फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला टॉपिक है। इस Smart AI चैटबॉट ने Google और Microsoft के बीच मुकाबले को बढ़ा दिया है। ChatGPT लगभग हर उस चीज का जवाब दे सकता है जिसे आपको जानने की जरूरत है। इतना ही नहीं ChatGPT आपके लिए WhatsApp मैसेज का जवाब भी दे सकता है। और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट
व्हाट्सऐप दुनिया भर में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और लाखों यूजर रोजाना की बातचीत के लिए ऐप पर भरोसा करते हैं। हालांकि कई बार हमारे पास हर एक मैसेज का जवाब देने का मौका नहीं होता है। ऐसे ChatGPT आपके काम आ सकता है। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
आपको सभी WhatsApp मैसेज का जवाब देने की जरूरत नहीं है क्योंकि AI चैटबॉट आपके लिए यह काम करेगा। हालांकि व्हाट्सऐप ने ChatGPT को ऐप में इंटीग्रेट करने के लिए कोई ऑफिशियल सपोर्ट नहीं दिया है। यूजर इसे थर्ड पार्टी ऐप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: ChatGPT से UPI पेमेंट शुरू, अब बिना ऐप खोले करें शॉपिंग
यूजर GitHub की मदद से ChatGPT को व्हाट्सऐप में इंटीग्रेट कर सकते हैं। इसके डेवलपर ने एक Python स्क्रिप्ट बनाई है जो ChatGPT को WhatsApp में इंटीग्रेट करने में यूजर की मदद कर सकती है। इसके लिए आपको एक लैंग्वेज लाइब्रेरी का इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा…