comscore

Android की Type-C केबल से iPhone को चार्च करना तुरंत करें बंद, नहीं तो फोन हो जाएगा बर्बाद

अगर आप भी सोचते हैं कि Android की Type-C केबल से iPhone चार्ज करना ठीक है, तो जरा रुकिए। दोनों केबल दिखने में भले ही एक जैसी लगें, लेकिन अंदर की टेक्नोलॉजी बहुत अलग होती है। गलती से भी गलत केबल से चार्ज किया, तो आपका iPhone खराब हो सकता है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 21, 2025, 06:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप iPhone 15 या iPhone 16 सीरीज के किसी मॉडल को पुराने एंड्रॉयड फोन की टाइप-C केबल से चार्ज कर रहे हैं, तो आपको सतर्क हो जाने की जरूरत है। भले ही चार्जिंग पोर्ट एक जैसा दिखता हो, लेकिन दोनों के केबल्स की टेक्नोलॉजी अलग होती है। Apple की ओर से जो TypeC केबल दी जाती है, उसमें एक खास चिप लगी होती है, जो सेफ चार्जिंग सुनिश्चित करती है। इसके उलट, ज्यादातर Android के केबल्स में ऐसी कोई चिप नहीं होती। गलत केबल इस्तेमाल करने से आपके iPhone की बैटरी खराब हो सकती है, चार्जिंग स्लो हो सकती है या मदरबोर्ड तक जल सकता है।

क्यों खास होती है Apple की TypeC केबल

Apple के TypeC केबल में एक इंटीग्रेटेड चिप होती है जो iPhone के चार्जिंग सिस्टम के साथ मिलकर काम करती है। यह चिप ओवरचार्जिंग, ज्यादा करंट या किसी तकनीकी गड़बड़ी से फोन को बचाने का काम करती है। इसके उलट, Android केबल्स सिर्फ बेसिक या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैं लेकिन iPhone की चार्जिंग टेक्नोलॉजी से मेल नहीं खातीं। कई बार इन केबल्स से ज्यादा करंट पास होता है जिससे iPhone की चार्जिंग IC डैमेज हो सकती है। इसके कारण बैटरी की लाइफ घट सकती है और डिवाइस पूरी तरह से खराब हो सकता है।

क्या कहते हैं टेक एक्सपर्ट्स

यह बात टेक एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि iPhone में जो चार्जिंग सिस्टम होता है, वो बहुत ही नाजुक और सेंसेटिव होता है। अगर आप सस्ता या लोकल Android वाला TypeC केबल इस्तेमाल करते हैं, तो इससे iPhone की चार्जिंग गड़बड़ हो सकती है। बैटरी गर्म हो सकती है, चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है और फोन के अंदर शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है। इसीलिए Apple भी खुद कहता है कि iPhone को चार्ज करने के लिए सिर्फ उसका ओरिजिनल केबल या ऐसा चार्जर इस्तेमाल करें जो “MFi Certified” हो यानी खास तौर पर iPhone के लिए बनाया गया हो।

क्या इमरजेंसी में Android केबल चल सकती है?

अगर कभी कोई इमरजेंसी हो और आपके पास Apple का चार्जर या केबल न हो, तो एक-दो बार Android की Type-C केबल से iPhone को चार्ज किया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें यह सिर्फ एक बार-थोड़ी देर के लिए ही ठीक है। अगर आप ऐसा बार-बार करेंगे, तो आपका महंगा iPhone धीरे-धीरे खराब हो सकता है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि Apple का ही ओरिजिनल चार्जर या ऐसा केबल इस्तेमाल करें जो “MFi Certified” हो, यानी जो खासतौर पर iPhone के लिए बना हो। इससे आपका फोन सुरक्षित रहेगा और ज्यादा समय तक सही काम करेगा। Android और iPhone की केबल दिखने में भले ही एक जैसी लगें, लेकिन अंदर की टेक्नोलॉजी बहुत अलग होती है। लोकल या सस्ती केबल से फोन चार्ज करना रिस्क भरा हो सकता है।