Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 12:50 PM (IST)
गुजरात के कच्छ जिले के भुज शहर से एक चौंकाने वाला साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है, जहां एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति से WhatsApp के जरिए ₹16 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई। पीड़ित अजितसिंह जडेजा को एक फर्जी स्टॉक मार्केट निवेश स्कीम में फंसाया गया। इस स्कैम में ठगों ने खुद को निवेश सलाहकार बताया और शेयर बाजार व IPO में मोटे मुनाफे का लालच दिया। भरोसा जीतने के लिए शुरुआत में छोटी रकम पर मुनाफा दिखाया गया, जिससे पीड़ित को लगा कि स्कीम असली है लेकिन धीरे-धीरे उससे बड़ी रकम ट्रांसफर करवा ली गई। और पढें: फर्जी ऐप और वेबसाइट को तुरंत कैसे पहचाने? इस तरीकों का करें यूज कभी नहीं होगी ऑनलाइन धोखाधड़ी
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्कैम 21 अप्रैल को शुरू हुआ जब अजितसिंह को एक अनजान नंबर से WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में रोजाना शेयर टिप्स और निवेश सलाह दी जाती थी। 4 जुलाई को उन्हें एक लिंक भेजा गया, जिसमें ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा गया और फिर एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाया गया। 10 जुलाई से 21 अगस्त के बीच पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों में किश्तों में ₹16 लाख से ज्यादा ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में ₹5,000 लगाने पर ₹5,245 वापस मिले, जिससे उनका भरोसा और मजबूत हो गया। बाद में ठगों ने ऐप के जरिए ₹18 लाख का फर्जी लोन दिखाया और पैसे निकालने के लिए ₹9 लाख और जमा करने को कहा। और पढें: हैलो बोलते ही कट जाती है कॉल? DoT ने जारी की बड़ी चेतावनी, इन्हें तुरंत करें ब्लॉक
जब अजितसिंह ने पैसे निकालने की कोशिश की तो ट्रांजैक्शन फेल हो गया। इसके बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई। भुज के बॉर्डर रेंज साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और IT ACT की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन बैंक खातों में पैसे भेजे गए थे, उनके खाताधारकों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में जल्दी शिकायत करने से पैसे वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
इस तरह की धोखाधड़ी के बाद अपने फोन को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी हो जाता है। सबसे पहले WhatsApp में Two-Step Verification चालू करने से कोई भी बिना PIN के आपका अकाउंट नहीं ले सकता। App Lock ऑन करने से आपकी चैट्स सिर्फ आपके फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से ही खुलेंगी। Unknown Contacts को लिमिट करने से अनजान नंबर आपको ग्रुप में जोड़ या कॉल नहीं कर पाएंगे। फोन में Unknown App Install को ब्लॉक करने और Play Protect चालू रखने से फर्जी ऐप्स इंस्टॉल होने से बचाव होता है। साथ ही Encrypted Chat Backup और Disappearing Messages का इस्तेमाल करने से आपका डेटा ज्यादा सुरक्षित रहता है। अगर कोई भी संदिग्ध मैसेज आए, तो तुरंत उसे रिपोर्ट करना चाहिए।