comscore

क्या आपके पार्टनर ने फोन में छिपा रखी है Dating App? ऐसे चुपके से लगाएं पता

Hidden App finder Trick: क्या आपको लगता है कि आपके पार्टनर ने अपने फोन में कोई ऐप आपसे छिपा रखी है? अगर हां, तो यह ट्रिक आपके लिए ही है।

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2025, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

डिजिटल दौर में कई ऐसे स्मार्ट फीचर आ चुके हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी चोरी छिपा सकते हैं। दरअसल, आज के दौर में ऐप लॉक करना व हाइड करना काफी आसान काम हो चुका है। स्मार्टफोन में इन-बिल्ट ऐप्स लॉक व हाइड करने का ऑप्शन उपलब्ध है। प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए पेश किए गए इन फीचर का कुछ लोग गलत इस्तेमाल भी करते हैं। यदि आपको लगता है कि आपके पार्टनर ने अपने फोन में कोई डेटिंग ऐप या फिर सीक्रेट ऐप हाइड की हुई है, तो टेक्नोलॉजी का इलाज टेक्नोलॉजी में ही मौजूद है। जिस तरह स्मार्टफोन्स यूजर्स को ऐप लॉक करने व हाइड करने की सुविधा देते हैं, उसी तरह कई स्मार्ट ट्रिक्स मौजूद हैं जिसके जरिए आप उन ऐप्स से जुड़ी जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

आज हम आपको Android स्मार्टफोन में मौजूद Hide ऐप्स को देखने की एक स्मार्ट ट्रिक बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक से न केवल आप उस फोन में मौजूद हाइड ऐप्स की लिस्ट देख सकेंगे बल्कि यह भी देख सकेंगे कि उन्होंने उस ऐप पर कितना समय बिताया है। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड

How to find hidden apps in any smartphones

1. किसी के भी फोन में मौजूद Hide ऐप को देखने के लिए आपको फोन की होम-स्क्रीन स्क्रोल नहीं करनी है। हाइड ऐप को देखने के लिए सबसे पहले उस स्मार्टफोन की Setting को ओपन करना होगा।

2. इसके बाद सेटिंग्स में स्क्रोल-डाउन करने के बाद Digital Wellbeing and parental controls वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको ग्राफ के लिए कई ऑप्शन मिल जाएंगे, आपको सबसे ऊपर मौजूद App Timers पर जाना है। यह सेक्शन आपको ऐप पर बिताए समय की जानकारी देता है। ऐसे में जो भी ऐप उस फोन में हाइड होगी, जिसे आप होम स्क्रीन पर नहीं देख पा रहे हैं उसे आप आसानी से इस सेक्शन में देख सकेंगे।

4. App Timers पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फोन में मौजूद सभी ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी। जैसे कि हमने बताया इस लिस्ट में वो भी ऐप्स शामिल हैं, जिसे आपने फोन की होम स्क्रीन से हाइड किया हुआ है। अगर आपके पार्टनर ने फोन में डेटिंग या फिर किसी भी सीक्रेट ऐप को हाइड किया हुआ है, तो आप इसके जरिए उस ऐप की जानकारी पा सकते हैं।