comscore

टीवी की स्क्रीन को भूलकर भी इन चीजों से न करें साफ, वरना बर्बाद हो जाएंगे हजारों रुपये

क्या आप अपने टीवी को हर समय चमकदार और नया बनाए रखना चाहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सफाई करते समय की गई छोटी-सी गलती आपके हजारों रुपये का नुकसान कर सकती है? आइए जानते हैं, टीवी की स्क्रीन को साफ करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 01, 2025, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप अपने घर के स्मार्ट टीवी को चमकदार और नया रखना चाहते हैं, तो सफाई करते समय थोड़ी सी लापरवाही भी महंगी पड़ सकती है। आज के मॉडर्न टीवी जैसे LED, OLED और QLED मॉडल्स की स्क्रीन बहुत नाजुक होती है और इनमें खास एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग लगी होती है। ऐसे में अगर आप गलत तरीके से सफाई करते हैं या किसी घरेलू क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो स्क्रीन पर दाग, धुंधलापन या नुकसान हो सकता है। इसलिए टीवी की सफाई करते समय यह जानना जरूरी है कि किन चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए।

किन चीजों से टीवी की स्क्रीन साफ नहीं करनी चाहिए?

कई लोग टीवी की स्क्रीन को साफ करने के लिए अमोनिया वाले ग्लास क्लीनर, घर के क्लीनिंग स्प्रे, या फर्नीचर पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये सभी चीजें स्क्रीन की सुरक्षा परत को नुकसान पहुंचाती हैं। इनमें मौजूद केमिकल्स स्क्रीन की चमक और क्लैरिटी को खराब कर देते हैं। कुछ लोग पेपर टॉवल या टिश्यू से भी सफाई करते हैं, जो दिखने में मुलायम लगते हैं लेकिन असल में उनकी सतह खुरदरी होती है और स्क्रीन पर छोटे-छोटे खरोंच डाल देती है। यही नहीं डिश सोप, सिरका या अल्कोहल वाइप्स भी नुकसानदेह हैं क्योंकि ये स्क्रीन की कोटिंग को घिस देते हैं और धुंधलापन छोड़ जाते हैं।

मत करना ये सबसे बड़ी गलती?

कभी भी वैक्यूम क्लीनर या डायरेक्ट एयर स्प्रे से टीवी की स्क्रीन साफ न करें। इससे टीवी के वेंट में धूल अंदर चली जाती है और हीटिंग की समस्या बढ़ सकती है। इसी तरह स्क्रबर, स्पंज या मैजिक इरेजर जैसी चीजों से भी दूर रहें। ये स्क्रीन की ऊपरी परत को धीरे-धीरे मिटा देते हैं जिससे उसका एंटी-ग्लेयर फिनिश खराब हो जाता है। कई बार लोग ज्यादा पानी से भी सफाई कर देते हैं लेकिन याद रखें कि अगर पानी स्क्रीन के किनारों या बटन में चला गया तो अंदर के सर्किट खराब हो सकते हैं और टीवी हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

टीवी को सही तरीके से कैसे साफ करें?

अगर आप अपने टीवी को लंबे समय तक नया रखना चाहते हैं तो हमेशा एक साफ और सूखे माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। पहले हल्के हाथ से स्क्रीन की धूल साफ करें। अगर किसी जगह पर फिंगरप्रिंट या दाग रह जाए तो कपड़े को हल्का-सा डिस्टिल्ड वाटर या टीवी क्लीनर से गीला करें और बहुत धीरे से पोंछें। ध्यान रखें कि टीवी को हमेशा बंद करके और ठंडा होने के बाद ही साफ करें। ऐसा करने से न केवल आपकी स्क्रीन सुरक्षित रहेगी, बल्कि उसका डिस्प्ले भी सालों तक साफ और चमकदार बना रहेगा। थोड़ी सी सावधानी आपके टीवी की लाइफ और खूबसूरती दोनों को बढ़ा सकती है।