Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 07, 2024, 10:20 AM (IST)
Apple Let Loose Event 2024: अमेरिकन टेक जाइंट एप्पल साल का पहला बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रही है। इसका नाम ‘Let Loose’ है। इसमें अगली पीढ़ी के आईपैड (iPads) और आईपैड प्रो (iPad Pro) से पर्दा उठाया जा सकता है। इसके साथ ही तीसरी पीढ़ी की Apple पेंसिल और आईपैड की एक्सेसरीज को भी पेश करने की उम्मीद है। अगर आप यह इवेंट मिस नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में बताएंगे कि एप्पल का मेगा इवेंट कितने बजे शुरू होगा और आप इसे कहां ऑनलाइन देख सकते हैं। और पढें: Apple Event और GTA 6 का क्या है कनेक्शन? iOS और macOS पर भी मारेगा एंट्री!
एप्पल का लेट लूज इवेंट आज शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग को एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट, एप्पल टीवी ऐप (Apple TV) और आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। और पढें: Apple iPhone Air: डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और कीमत, जानिए सब कुछ
और पढें: Apple Watch Series 11, Ultra 3, SE Launched: जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सब कुछ
अब तक सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो लेट लूज इवेंट में लॉन्च होने वाले iPad और iPad Pro में OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इनका साइज क्रमश: 11 इंच और 12.9 इंच होगा। दोनों M3 की जगह M4 चिप दी जा सकती है। दोनों में शानदार कैमरा से लेकर USB पोर्ट तक मिल सकता है। वहीं, ये अपकमिंग आईपैड लेटेस्ट iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।
इवेंट में लॉन्च होने वाले आईपैड के साथ थर्ड जनरेशन वाली एप्पल पेंसिल का सपोर्ट दिया जा सकता है, जो हैप्टिक फीडबैक से लैस होगी। साथ ही, मैजिक कीबोर्ड से भी पर्दा उठाया जा सकता है। इसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिए आईपैड से कनेक्ट किया जा सकेगा। इसमें बड़ा ट्रैकपैड मिलेगा। इसके अलावा, इवेंट से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
आखिर में आपको बताते चलें कि एप्पल ने इस साल मार्च में मैकबुक एयर को लॉन्च किया था। इस लैपटॉप को दो स्क्रीन साइज 13 और 15 इंच में पेश किया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इसमें M3 चिप और 16 कोर Neural Engine दिया गया है। इसमें AI तकनीक का सपोर्ट मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मैकबुक एयर लैपटॉप में WiFi-6E दिया गया है, जो पुरानी जनरेशन वाले वाई-फाई से कई गुना तेज है। इसमें वॉइस आइसोलेशन के साथ Wide spectrum माइक दिया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 1080p वाला कैमरा मिलता है। इसमें Spatial Audio और Dolby Atmos भी है, जिससे शानदार साउंड मिलती है। इसकी कीमत 1,04,900 रुपये से शुरू होती है।