
Apple Awe Dropping Event 2025: एप्पल का मेगा इवेंट आज होने वाला है। इस शानदार इवेंट में iPhone 17 सीरीज ही नहीं बल्कि स्मार्टवॉच और एयर पॉड्स (Apple Air Pods) को भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, iOS 26 ओएस के स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट भी अनाउंस की जा सकती है। अगर आप आईफोन 17 का इंतजार कर रहे हैं और इससे जुड़ा कोई भी अपडेट मिस नहीं करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। हम आपको यहां इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल देंगे।
Apple Event Cupertino के एप्पल पार्क में आयोजित होने वाला है। इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब (YouTube) चैनल, एप्पल टीवी ऐप (Apple TV App) और ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी, जिसे भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से देखा जा सकेगा।
यदि आप कंपनी की वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर इवेंट नहीं देखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट पर आकर इवेंट देख सकते हैं। हमने आपके लिए यहां इवेंट का यूट्यूब लिंक एड किया है।
एप्पल के इस इवेंट में आईफोन 17 सीरीज से पर्दा उठाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस बार लाइनअप के तहत iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को उतारा जा सकता है। इन सभी में लेटेस्ट A19 Bionic चिप देखने को मिल सकती है। इनमें Apple Intelligence जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे।
आईओएस 26 कंपनी का बहुचर्चित सॉफ्टवेयर है, जिसे इस साल लॉन्च किया गया था। लीक्स में 15 सिंतबर को रोलआउट होने की बात कही जा रही है। हालांकि, आज इस इवेंट में रिलीज डेट का ऐलान किया जा सकता है।
आईफोन 17 सीरीज और iOS 26 के अलावा एप्पल वॉच सीरीज 11 को भी आज लॉन्च किया जा सकता है। इनमें बड़ी स्क्रीन और 5जी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ लेटेस्ट एयर पॉड्स को भी पेश किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language