Android यूजर्स अब एयरप्लेन या Flight Mode में भी Wi-Fi इस्तेमाल कर सकेंगे। लेटेस्ट Android 13 वर्जन के साथ गूगल ने इस फीचर को जोड़ा है। इससे पहले Android 11 के साथ कंपनी ने एयरप्लेन या फ्लाइट मोड में Blutooth ऑन करने का फीचर जोड़ा था। यूजर्स अगर एयरप्लेन मोड में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐसा कर सकेंगे। Anroid 13 में Keep Wi-Fi On फीचर दिया गया है, जो स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड में इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देता है। आइए, जानते हैं यह फीचर कैसे काम करेगा…
Android 13 इस तरह करें डाउनलोड
- इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले Android स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 13 डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं और अबाउट डिवाइस पर टैप या क्लिक करें।
- Software Update पर टैप करते ही फोन नया अपडेट डाउनलोड करने लगेगा (अगर, उपलब्ध होता है तो)।
- इस समय सीमित स्मार्टफोन्स के लिए Android 13 का अपडेट रोल आउट किया गया है, जिनमें Samsung, OnePlus, Oppo के कुछ प्रीमयम मॉडल शामिल हैं।
- Android 13 डाउनलोड और अपडेट करने के बाद यूजर्स फोन को रीस्टार्ट करें।
इस तरह ऑन करें Airplane/ Flight Mode
- नए एंड्रॉइड वर्जन वाले फोन में यूजर्स सेटिंग्स में जाएं और Network & Internet को सेलेक्ट करें।
- यहां उनको Airplane Mode का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करें और फोन को फ्लाइट या एयरप्लेन मोड में ले जाएं।
- एयरप्लेन मोड में जाने के बाद फोन का Wi-Fi और Bluetooth सब डिसेबल हो जाएगा।
- यूजर्स को अब दोबारा फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
- इसके बाद नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi ऑन कर लें।
- ब्लूटूथ ऑन करने के लिए ब्लूटूथ सर्च करें और इसे ऑन कर लें।
इसके बाद यूजर्स एयरप्लेन मोड में भी Wi-Fi ऑन करके इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह फीचर केवल Android 13 वर्जन में मिलता है। पुराने एंड्रॉइड वर्जन वाले यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलेगा। साथ ही, यूजर्स फोन में जब एयरप्लेन मोड ऑन करेंगे तो Wi-Fi ऑफ हो जाएगा। यूजर्स को दोबारा Wi-Fi ऑन करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।