Published By: Harshit Harsh | Published: Dec 22, 2022, 10:00 AM (IST)
Android यूजर्स अब एयरप्लेन या Flight Mode में भी Wi-Fi इस्तेमाल कर सकेंगे। लेटेस्ट Android 13 वर्जन के साथ गूगल ने इस फीचर को जोड़ा है। इससे पहले Android 11 के साथ कंपनी ने एयरप्लेन या फ्लाइट मोड में Blutooth ऑन करने का फीचर जोड़ा था। यूजर्स अगर एयरप्लेन मोड में इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इस फीचर के जरिए यूजर्स ऐसा कर सकेंगे। Anroid 13 में Keep Wi-Fi On फीचर दिया गया है, जो स्मार्टफोन को एयरप्लेन मोड में इंटरनेट इस्तेमाल करने की आजादी देता है। आइए, जानते हैं यह फीचर कैसे काम करेगा… और पढें: Flight Mode: केवल हवाई सफर के लिए नहीं, इन कामों के लिए भी किया जा सकता है एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल
इसके बाद यूजर्स एयरप्लेन मोड में भी Wi-Fi ऑन करके इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह फीचर केवल Android 13 वर्जन में मिलता है। पुराने एंड्रॉइड वर्जन वाले यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलेगा। साथ ही, यूजर्स फोन में जब एयरप्लेन मोड ऑन करेंगे तो Wi-Fi ऑफ हो जाएगा। यूजर्स को दोबारा Wi-Fi ऑन करना होगा। और पढें: Google ने पिक्सल यूजर्स के लिए रिलीज किया नया अपडेट, आकर्षक इमोजी के साथ मिलेंगे कलरफुल हार्ट