08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Alexa से हिंग्लिश में कैसे पूछें सवाल? ये है आसान तरीका

Amazon Alexa का 'Multilingual' मोड यूजर्स को एक साथ 'हिंदी व इंग्लिश' में कमांड देने की सुविधा देता है। इसके लिए उन्हें डिवाइस में लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर भाषा को हिंदी या फिर इंग्लिश करने की जरूरत नहीं पड़ती।

Published By: Manisha

Published: Aug 09, 2023, 05:52 PM IST

Alexa Multilingual mode

Story Highlights

  • Alexa को हिंग्लिश में दे सकेंगे कमांड
  • हिंदी व इंग्लिश से ज्यादा हिंग्लिश का करते है भारतीय यूजर्स इस्तेमाल
  • लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर भाषा बदलने की नहीं पड़ती जरूरत

Amazon Alexa को भारत में “Hindi और Multilingual mode” लॉन्च किए पूरे 4 साल हो चुके हैं। इस मौक पर कंपनी ने जानकारी दी कि देशभर के लाखों यूजर्स इस मल्टीलिंगुअल मोड का इस्तेमाल करके हिंग्लिश में एलेक्सा को कमांड देते हैं। कंपनी ने बताया कि भारत में हर 2 में से 1 यूजर एलेक्सा पर मल्टीलिंगुअल मोड का इस्तेमाल कर रहा है। दरअसल, आज के समय में लोग हिंदी और इंग्लिश को मिलाकर ‘Hinglish’ का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं। समय की जरूरत को देखते हुए ही एलेक्सा ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ ‘Multilingual’ मोड को पेश किया था, जिसका इस्तेमाल यूजर्स द्वारा भरपूर किया जा रहा है।

Amazon Alexa ने चार साल पहले भारत में ‘Multilingual’ मोड लॉन्च किया था। यह मोड यूजर्स को एक साथ ‘हिंदी और इंग्लिश’ में कमांड देने की सुविधा देता है। इसके लिए उन्हें डिवाइस में लैंग्वेज सेटिंग्स में जाकर भाषा को हिंदी या फिर इंग्लिश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह इस मोड के साथ एलेक्सा को हिंदी, इंग्लिश या फिर हिंग्लिश किसी भी भाषा में कमांड दे सकते हैं।

How to use Multilingual Mode

एलेक्सा डिवाइस में Multilingual Mode इस्तेमाल करने के लिए आपको बस कहना होगा “Alexa, speak in English and Hindi”। हिंदी में आप “एलेक्सा, हिंदी और इंग्लिश बोलो”। इसके अलावा, आप मैनुअली लैंग्वेज Multilingual Mode सेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन में मौजूद Alexa mobile ऐप पर जाना होगा। यहां कनेक्टेड एलेक्सा डिवाइस की भाषा आप बदल सकते हैं।

जैसे ही आप मल्टीलिंगुअल मोड ऑन कर देंगे, वैसे ही आप एलेक्सा को आसानी से किसी भी भाषा में कमांड दे सकेंगे। उदाहरण के तौर पर ‘Alexa, सिंह राशि का होरोस्कोप बताओ’, एलेक्सा अमिताभ बच्चन की डेट ऑफ बर्थ बताओ। एलेक्सा दिल्ली का वैदर आज कैसा रहेगा? एलेक्सा फिल्मी सॉन्ग सुनाओ… यह सभी वाक्य हिंदी और इंग्लिश शब्दों से मिलकर बने हैं, जिन्हें हिंग्लिश कहा जाता है।

TRENDING NOW

‘Multilingual’ मोड लाने की वजह

कंपनी का कहना है कि भारतीय घरों में हिंग्लिश सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली भाषा है। पिछले साल से यूजर्स की हिंदी से इंग्लिश और हिंग्लिश मोड में स्विच करने की रिक्वेस्ट 21 प्रतिशत तक बढ़ गई है। पहले लैंग्वेज सेटिंग्स में हिंदी सेट करने पर हिंदी और अंग्रेजी सेट करने पर अंग्रेजी कमांड ही दिया जा सकता था, लेकिन अगर आप अक्सर अपनी भाषा बदलते रहते हैं, तो यह नया मोड आपके काफी काम का साबित होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Tags

alexa

Select Language