Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 12:40 PM (IST)
आज के डिजिटल दौर में Aadhaar Card सिर्फ एक Identity Card नहीं, बल्कि हमारी पहचान से जुड़े कई जरूरी कामों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है जैसे बैंकिंग, सरकारी योजनाएं, मोबाइल Sim और कई ऑनलाइन सेवाएं सीधे आधार से जुड़ी हैं। ऐसे में अगर आधार की जानकारी गलत हाथों में चली जाए तो बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी खतरे को देखते हुए UIDAI ने आधार सुरक्षा को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं। साथ ही नया आधार ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिससे बिना फिजिकल कार्ड के काम हो सके। इन नियमों का पालन करके आप अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं। और पढें: Aadhaar cards में होने वाला है बड़ा बदलाव, UIDAI का अब तक का सबसे बड़ा कदम
आधार से जुड़ा OTP सुरक्षा के लिए काफी जरूरी माना जाता है। UIDAI साफतौर पर कहता है कि अपना OTP किसी को भी न बताएं, चाहे वह बैंक कर्मचारी या कोई अधिकारी बनकर ही क्यों न बात करे। OTP के बिना कोई भी आपके आधार अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता, इसलिए इसे हमेशा सीक्रेट रखें। और पढें: Aadhaar card का नया कस्टमर केयर नंबर पेश, झटपट हो जाएगा याद
आप UIDAI की वेबसाइट या आधार ऐप से अपनी बायोमेट्रिक जानकारी लॉक कर सकते हैं। ऐसा करने से कोई भी आपकी उंगली के निशान, आंखों की पहचान या फेस डाटा का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और जब जरूरत हो, तब आप खुद इसे अनलॉक कर सकते हैं।
सोशल मीडिया या किसी भी पब्लिक वेबसाइट पर आधार कार्ड की फोटो कभी न डालें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाली गई जानकारी को ठग आसानी से कॉपी कर सकते हैं और उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
जहां भी पहचान के लिए आधार देना पड़े, वहां पूरा आधार कार्ड देने के बजाय ‘Masked Aadhaar’ का यूज करें। इसमें आपके आधार नंबर के पहले 8 अंक छिपे होते हैं और सिर्फ आखिरी 4 अंक दिखते हैं।
अगर आपको लगे कि आपके आधार डाटा का गलत इस्तेमाल हो रहा है या आप किसी साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं तो तुरंत कार्रवाई करें। साइबर क्राइम के लिए 1930 पर कॉल करें और आधार से जुड़ी मदद के लिए UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर संपर्क करें। समय पर की गई शिकायत आपको बड़े नुकसान से बचा सकती है।