
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 13, 2025, 05:06 PM (IST)
79th Independence Day: 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभर में ‘Har Ghar Tiranga’ अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान के तहत सभी देशवासी अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाते हैं और उसकी तस्वीर लेकर उसे Har Ghar Tiranga की वेबसाइट पर अपलोड करते हैं। इस अभियान में हिस्सा लेने पर नागरियों को सर्टिफिकेट भी प्रोवाइड किया जाता है। अगर आप इस साल इस अभियान में हिस्सा लेकर अपनी देशभक्ति जग-जाहीर करना चाहते हैं, तो यहां जान लें अभियान में हिस्सा कैसे लें और सर्टिफिकेट कैसे पाएं। और पढें: WhatsApp और Instagram पर खुद से बनाएं इंडिपेंडेंस डे स्पेशल फोटो और स्टिकर्स, जानें कैसे
हर साल की तरह इस साल भी Har Ghar Tiranga 2025 अभियान अगस्त महीने की शुरुआत से शुरू हो चुका है। अब-तक 1,10,32,144 लोगों ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर इस पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इन तस्वीरों को आप पोर्टल पर देख सकते हैं। साथ ही अपनी फोटो कैसे अपलोड करनी है, उसकी जानकारी भी आपको इस पोर्टल पर मिल जाएगी। और पढें: Independence Day 2024: घर बैठे कब और कहां देखें PM Modi का राष्ट्र के नाम संबोधन, जानें यहां
1. सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट harghartiranga.com पर जाना होगा। और पढें: Independence Day 2024 PM Modi Speech Live Streaming: नहीं मिस होगा प्रधानमंत्री का भाषण, घर बैठे ऐसे सुनें लाइव
2. इसके बाद अपना नाम, फोन नंबर और राज्य का नाम जैसी डिटेल्स भरें।
3. अब अपने घर पर तिरंगा लगाएं और फिर तिरंगे के साथ तस्वीर लें।
4. इसके बाद तस्वीर को harghartiranga.com साइट पर जाकर अपलोड करने के लिए Upload a Selfie पर क्लिक करें।
5. जैसे ही आप तस्वीर अपलोड करेंगे, वैसे ही आपके नाम का एक सर्टिफिकेट सामने डिस्प्ले होने लगेगा। इस सर्टिफिकेट को आप डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।
Har Ghar Tiranga अभियान अगस्त की शुरुआत में शुरू हो चुका है, जो कि 15 अगस्त तक चलेगा। 15 अगस्त के दिन यह तस्वीरें आपको इस साइट पर दिखाई देंगी।
Har Ghar Tiranga अभियान साल 2022 में शुरू किया गया था, जिसे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ नाम दिया था। उसके बाद से ही हर साल देशभर के नागरिक इस अभियान में हिस्सा लेते हुए अपनी देशभक्ति जाहीर करते हैं।