comscore

iPhone के 5 सीक्रेट फीचर्स, 90% कॉलेज स्टूडेंट्स नहीं जानते हैं यूज करना!

कॉलेज लाइफ में हर मिनट कीमती होता है और टेक्नोलॉजी का स्मार्ट इस्तेमाल स्टूडेंट्स की पढ़ाई और रोजमर्रा के काम आसान बना सकता है। iPhone सिर्फ चैटिंग या सोशल मीडिया तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें ऐसे सीक्रेट फीचर्स छिपे हैं जो स्टडी और प्रोडक्टिविटी को अगले लेवल पर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 02, 2025, 03:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कॉलेज स्टूडेंट्स की लाइफ हमेशा भाग-दौड़ और व्यस्तता से भरी रहती है। ऐसे में अगर आपका iPhone पढ़ाई और रोजमर्रा के काम आसान बना दे, तो इससे बेहतर क्या हो सकता है, ज्यादातर लोग iPhone को सिर्फ कॉल, चैट या सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें कुछ ऐसे छिपे हुए फीचर्स भी हैं जो स्टूडेंट्स के लिए बेहद काम के हैं। ये फीचर्स आपको नोट्स स्कैन करने, Wi-Fi पासवर्ड तुरंत शेयर करने, तेजी से शॉर्टकट लेने और पढ़ाई के दौरान ध्यान केंद्रित रखने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं ये 5 खास फीचर्स कौन से हैं।

Live Text से किताबों के नोट्स कॉपी करें

कॉलेज स्टूडेंट्स को अक्सर किताबों या बोर्ड से नोट्स बनाने पड़ते हैं, लेकिन हाथ से लिखना टाइम लेता है। iPhone का Live Text फीचर इस काम को आसान बनाता है। बस कैमरा खोलें और किताब या बोर्ड पर लिखे टेक्स्ट पर पॉइंट करें। फिर Live Text आइकन पर टैप करें और टेक्स्ट कॉपी करके Notes या WhatsApp में पेस्ट कर लें। इससे नोट्स बनाने का समय आधा हो जाता है।

Wi-Fi पासवर्ड तुरंत शेयर करें

दोस्तों को Wi-Fi पासवर्ड टाइप करके बताना झंझट भरा काम हो सकता है। iPhone में यह काम आसान है क्योंकि आप पासवर्ड तुरंत शेयर कर सकते हैं, बस यह ध्यान रखें कि दोनों iPhone में Wi-Fi और Bluetooth ऑन हो। जब आपका दोस्त नेटवर्क से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा तो आपके iPhone पर Share Password का पॉप-अप आएगा। आप बस उस पर टैप करें और उनका फोन अपने-आप कनेक्ट हो जाएगा।

Back Tap शॉर्टकट का जादू

अगर आपको जल्दी-जल्दी काम करना है, तो Back Tap फीचर बहुत मददगार है। इसके जरिए आप सिर्फ iPhone की बैक पर डबल टैप या ट्रिपल टैप करके स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, टॉर्च ऑन कर सकते हैं या कोई ऐप खोल सकते हैं। इसे सेट करने के लिए जाएं Settings → Accessibility → Touch → Back Tap। यह फीचर खासकर लेक्चर के बीच या रात में पढ़ाई करते समय तुरंत काम आता है।

iPhone को डॉक्यूमेंट स्कैनर की तरह इस्तेमाल करें

अक्सर कॉलेज में असाइनमेंट, I’D Card या नोट्स स्कैन करने की जरूरत पड़ती है। इसके लिए अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके iPhone में ही स्कैनर मौजूद है, बस Notes ऐप खोलें, कैमरा आइकन दबाएं, Scan Documents चुनें। कैमरा डॉक्यूमेंट पर रखते ही यह ऑटोमैटिक स्कैन कर लेगा। इस तरह आप आसानी से जरूरी कागजात को PDF या इमेज के रूप में सेव कर सकते हैं।

पढ़ाई के लिए Focus Mode

कॉलेज लाइफ में सबसे बड़ी दिक्कत होती है ध्यान भटकना, कभी WhatsApp की नोटिफिकेशन, कभी Instagram का मैसेज। iPhone का Focus Mode आपको इन डिस्टर्बेंस से बचाता है। इसके लिए जाएं: Settings → Focus → Study/Custom Mode। यहां आप चुन सकते हैं कि किस ऐप या कॉन्टैक्ट से नोटिफिकेशन आए और किससे न आए। एग्जाम प्रिपरेशन या असाइनमेंट पर फोकस करने के लिए यह फीचर बहुत यूजफुल है।